Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

मझौलिया में फ्लैट का ताला तोड़ कर 30 लाख रुपए की संपत्ति चोरी

मझौलिया स्थित नंदन गार्डन अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल पर चोरों ने नाइलेट में कार्यरत प्रोजेक्ट एसोसिएट अमिय रंजन के फ्लैट का ताला तोड़कर नकद स...

मझौलिया स्थित नंदन गार्डन अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल पर चोरों ने नाइलेट में कार्यरत प्रोजेक्ट एसोसिएट अमिय रंजन के फ्लैट का ताला तोड़कर नकद समेत करीब 30 लाख की संपत्ति चोरी कर ली। चाेर घर से 2 लाख नकद, 500 ग्राम के सोने के आभूषण, 1 किलो चांदी की पायल, बर्तन आदि ले गए।

घटना को लेकर उन्होंने सदर थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से भागलपुर के नवगछिया थाना के पुनामा प्रताप नगर के निवासी हैं। पिता शशिकांत सिंह जल संसाधन विभाग से हेड क्लर्क से रिटायर्ड हैं। उन्हाेंने बताया, 23 अक्टूबर को वह सपरिवार दुर्गापूजा पर गांव गए थे। 26 अक्टूबर की सुबह पड़ोसी ने चोरी की सूचना दी।

इसकी सूचना उन्होंने साले आदर्श को दी। उन्होंने पहुंचकर सदर पुलिस को जानकारी दी। फिर, सदर पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। अमिय 26 अक्टूबर की देर रात साढ़े 10 बजे पहुंचे। उन्होंने देखा कि फ्लैट का ताला टूटा है। अंदर के तीन कमरों में सामान बिखरा है। गोदरेज व आलमीरा खुले हैं। थानेदार संजीव सिंह निराला ने बताया, पुलिस माैके पर गई थी। गंभीरता से जांच की जा रही है।

अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे 2 हफ्ते से खराब
गृहस्वामी अमिय ने कहा, करीब 2 हफ्ते से अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। अपार्टमेंट के रखरखाव की राशि जमीन मालिक की अाेर से वसूल की जाती है, जबकि जवाबदेही बिल्डर व उनकी पत्नी और भाई की है। सभी इसी अपार्टमेंट में रहते हैं। सुविधा के नाम पर राशि लेते हैं, लेकिन सुरक्षा मुहैया नहीं करा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TxqHhE
https://ift.tt/2GalwRW

No comments