तिरहुत स्नातक क्षेत्र चुनाव की ड्यूटी पर नहीं आने वाले 24 पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी के खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। नाेडल...
तिरहुत स्नातक क्षेत्र चुनाव की ड्यूटी पर नहीं आने वाले 24 पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी के खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। नाेडल पदाधिकारी नीलम कुमारी के आवेदन पर दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य में ड्यूटी पर नहीं आने के कारण सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुआ है। साथ ही लाेक प्रतिनिधत्व अधिनियम का उल्लंघन, सरकारी आदेश की अवहेलना और लापरवाही बरतने का मामला है।
पीठासीन अधिकारी के कार्य से लापता रहने वाले कर्मियों में जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता चन्द्र भूषण कुमार, एलईओ के प्रमंडलीय लेखा अधिकारी प्रकाश कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता नित्यानंद कुमार, लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार विमल, प्रकाश कुमार झा, ग्रामीण कार्य विभाग के जूनियर इंजीनियर दीपानंदन देवांश, पीएचईडी के जूनियर इंजीनियर साैदाह राजा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जारंग के प्रधानाध्यापक दिलीप टिग्गा, एसबीआई एमआईटी शाखा के सहायक रविंद्र कुमार, बैंक ऑफ बड़ाैदा धरवारा शाखा के कैशियर देवानंद राम प्रधान, विवि के सहायक पवन कुमार सिंह, लघु सिंचाई विभाग के अमीन रामनरेश राय, आरसीडी के सहायक मुकेश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहुआरा के शिक्षक गणेश प्रसाद, एसबीआई एमआईटी शाखा के सहायक रवि शंकर, मतदान पदाधिकारी-3 मुशहरी प्रखंड का चालक राजा कुमार, अंचल कार्यालय साहेबगंज का नवल पासवान, तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढाेली के प्रमाेद साह हलधर, एसकेएमसीएच के संजय कुमार, विवि के शंकर राम, प्रा.वि. परसा सदन के भगेंद्र भगत, प्रा. वि. धर्मपुरा इश्हाक के शिक्षक प्रमाेद कुमार, नगर निगम के कुली माे. साबिर और मेठ हंस राज राय शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31MpGXA
https://ift.tt/2GalwRW
No comments