आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिल रही सुविधाओं को पारदर्शी करने के लिए बाल विकास परियोजना की ओर से एक नई पहल की गई है। इसके तहत अब पोषाहार वितरण में...

आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिल रही सुविधाओं को पारदर्शी करने के लिए बाल विकास परियोजना की ओर से एक नई पहल की गई है। इसके तहत अब पोषाहार वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होगी। इसके लिए विभाग ने पोषाहार टोकन प्रणाली सिस्टम लागू किया है। टोकन प्रणाली सिस्टम के तहत ही लाभार्थियों के बीच पोषाहार का वितरण किया जाएगा। इसके लिए सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं, महिला सुपरवाइजर व सीडीपीओ को ऑनलाइन प्रशिक्षित भी किया जाएगा। इसको लेकर आईसीडीएस के निदेशक ने आदेश जारी कर सभी डीपीओ व सीडीपीओ आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। पोषाहार टोकन प्रणाली के तहत सेविका द्वारा सत्यापित लाभुकों के बीच ही पोषाहार वितरण किया जाएगा। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों के वास्तविक लाभुकों के मोबाइल पर पोषाहार प्राप्ति का ओटीपी मैसेज भी जाएगा। शिशु, गर्भवती व किशोरियों के स्वास्थ्य व पोषण काे गति प्रदान करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभाग की ओर से टेक होम राशन दिया जाता है।
पहले की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही बांटा जाएगा पोषाहार : कोरोना संक्रमण को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिए जाने वाले पोषाहार सेविकाओं द्वारा कुछ दिन तक घर-घर पहुंचायी जा रही थी। फिर डीबीटी के माध्यम से खाते में राशि भेजने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन अब पूर्व की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही लाभार्थियों को बुलाकर पोषाहार का वितरण किया जाएगा।
कोरोना को लेकर खाते में भेजी जा रही थी राशि
आईसीडीएस डीपीओ राखी कुमारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव के मद्देनजर टेक होम राशन का वितरण आंगनबाड़ी केंद्रों पर चार माह पूर्व बंद कर दिया गया था। इसके स्थान पर लाभुकों के खाते में पोषाहार के समतुल्य राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया जा रहा था। लेकिन, अब विभाग की ओर से पुराने आदेश को निरस्त कर दिया गया है और कहा गया है कि इस माह से टेक होम राशन आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही शुरू की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dQqiQX
https://ift.tt/31yfwty
No comments