Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

मोदी बोले- मुजफ्फरपुर की लीची, आम, लहठी में राज्य को भी आत्मनिर्भर बनाने का अथाह सामर्थ्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने बुधवार काे माेतीपुर चीनी मिल मैदान में कहा कि मुजफ्फरपुर की लीची, आम, चूड़ी, हस्तशिल्प समेत यहां के नौजवानों, ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने बुधवार काे माेतीपुर चीनी मिल मैदान में कहा कि मुजफ्फरपुर की लीची, आम, चूड़ी, हस्तशिल्प समेत यहां के नौजवानों, महिलाओं, उद्यमियों, किसानों में अथाह सामर्थ्य है। ये मुजफ्फरपुर ही नहीं, पूरे बिहार काे आत्मनिर्भर बना सकते हैं। आनेवाला चुनाव यह तय करेगा कि आत्मनिर्भर बिहार का लक्ष्य कितनी तेजी से पूरा होगा। कहा दुनिया के बाजाराें में इनके लिए नई संभावनाएं बढ़ी हैं।

इसलिए गांव-गांव में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जा रहा है। पीएम ने तेजस्वी यादव को लालू के जंगलराज का युवराज बताया। कहा कि जिनके ट्रैक रिकॉर्ड को बिहार की जनता मुझसे ज्यादा अच्छी तरह से जानती है, उनसे क्या अपेक्षा की जा सकती है? बिहार का युवा विश्वास से भरा है। उनकी अपेक्षा पूरी हो इसके लिए नीतीश जी के नेतृत्व में सुशासन की सरकार जरूरी है। कहा गांव के लोगों को घर का अधिकार देने को स्वामित्व योजना शुरू की गई है। चुनाव बाद इसका लाभ मिलेगा।

गैस पाइपलाइन भी शीघ्र मुजफ्फरपुर में पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली के सुंदरीकरण का काम हो रहा है। बेटियों की पढ़ाई, दवाई से लेकर कमाई के लिए सरकार काम कर रही है। सभा काे सांसद रमा देवी समेत कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। पीएम का स्वागत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल व जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार ने किया।
दूसरे मंच पर बैठे राजग प्रत्याशियों की भी प्रधानमंत्री से नहीं हुई बात

रैली में कोरोना से बचाव के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मुख्य मंच के दाईं तरफ दूसरे मंच पर जिले के सभी 11 सीटों से खड़े एनडीए के प्रत्याशी बैठे थे, जिन्हाेंने पीएम के आने से पहले सभा को संबोधित किया। लेकिन, पीएम से उनकी भी बात नहीं हो पाई।
बज्जिका में शुरू किया भाषण: पीएम ने भाषण बज्जिका में शुरू किया। कहा- महान स्वतंत्रता सेनानी जुब्बा सहनी की भूमि के गोर लगई छी। बाबा गरीबनाथ की पावन धरती पर सबके अभिनन्दन करई छी। फिर बोले- मैं जब मुजफ्फरपुर आया हूं, आपका प्यार-आशीर्वाद अभिभूत कर देता है। यही हमें ऊर्जा देता है।

ढिबरी युग वाली सरकार बनी तो धारा 370 लौटाने पर काम करेगी : गिरिराज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- जिसने चुनाव में अपने माता-पिता का फोटो हटा दिया, वो नौकरी का जुमला दे रहे। तेजस्वी का नाम लिए बिना कहा कि उन्हें अपने बाबूजी से पूछना चाहिए कि जब मौका मिला था तो कितनाें को नौकरी दी। 15 वर्षाें में जो हुआ, समाज उसे भुला नहीं सकता। ढिबरी युग वाली सरकार बनी तो धारा 370 लौटाने पर काम करेगी।
पति-पत्नी के शासन में ताे नौकरी क्या टिकट के लिए जमीन ली गई : ललन
मंत्री राजीव रंजन ऊर्फ ललन सिंह बोले- पति-पत्नी के शासन में ताे टिकट देने के नाम पर जमीन ली गई। 15 साल पहले सड़क, स्वास्थ्य, बिजली की क्या स्थिति थी सबको मालूम है। लालू राज में एक ही व्यापार था अपहरण-फिरौती का। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की जनता की सेवा की और मेवा खाने के लिए वो आएंगे, यह कदापि नहीं हाेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंच पर पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, मंत्री ललन सिंह, सांसद रमा देवी व एनडीए के अन्य नेतागण।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kGxKR2
https://ift.tt/3jEPefg

No comments