Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

क्षेत्र में जात-पात से ऊपर उठकर विकास कार्य करेंगे: धर्मेद्र

शनिवार को सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार समाजसेवी धर्मेद्र पासवान उर्फ गुरुजी ने जनसंपर्क किया और लोगों से अपील करते हुए कह...

शनिवार को सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार समाजसेवी धर्मेद्र पासवान उर्फ गुरुजी ने जनसंपर्क किया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी जात-पात से ऊपर उठकर आप हमें एक बार मौका दें, हम क्षेत्र में जात-पात से ऊपर उठकर सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के सभी समस्याओं को दूर कर विकास करेंगे।

निर्दलीय प्रत्याशी ने सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के लछुआड, जगदीशपुर,जानसीडीह, धरसंडा, मिश्रीडीह ,पचमहुआ, अलीगंज प्रखंड के कैयार, महना, जगधर, गंगटी सहित दर्जनों गांव में संवाद किया।उन्होंने कहा कि पैराशूट उम्मीदवार को क्षेत्र की जनता ने 50 वर्षो तक मौका दिया। लेकिन विधायक बनकर विकास तो दूर दलाली व कमीशनखोरी के चक्कर में विकास के नाम पर लोगों को छलने का काम किया है।

मौके पर अनिल सिंह, सुधीर प्रसाद सिंह,नवल किशोर सिंह,युवा कांग्रेस के उतम कुमार यादव, विक्रमादितय, मो सुल्तान, मकसूद खान, मो रविश जी, मो वसीम हसन, मो इसराईल, सुबोध सिंह, मंटू सिंह, श्याम सुन्दर सिंह, श्याम किशोर सिंह, विसुनदेव यादव, रघुनंदन पासवान, मुन्ना यादव सहित बड़ी संख्या में समर्थक साथ थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Development work will rise above caste in the region: Dharmendra


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34r39RV
https://ift.tt/3dSy2BZ

No comments