जिले में आगामी 3 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से डीएम आलोक रंजन घोष, एसपी अमितेश कुमार, ...

जिले में आगामी 3 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से डीएम आलोक रंजन घोष, एसपी अमितेश कुमार, सामान्य प्रेक्षक पार्थ सारथी मिश्र, एमजे प्रदीप चंद्रन, विनोद कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय परिसर में बुधवार को स्वीप कोषांग की तरफ बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें इस बार पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उदघाटन अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वहीं कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आई छात्राओं को स्वीप कोषांग के तरफ से पुरस्कृत किया गया।
जबकि कार्यक्रम में आइसीडीएस टीम के द्वारा मतदाता जागरूकता आधारित नाटक की प्रस्तुति दी गई। वहीं कार्यक्रम में अधिकारियों ने उपस्थित नए मतदाता सहित सभी मतदाताओं को मतदान से संबंधित शपथ दिलाई। मौके पर डीडीसी अभिलाषा कुमारी, डीपीओ नीना सिंह के अलावा विभिन्न परियोजनाओं की सीडीपीओ, एलएस, सेविका एवं आम मतदाता उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oy4VZw
https://ift.tt/34Ez1Tn
No comments