बिहार विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता को ले...
बिहार विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न हाई स्कूलो में जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रभात फेरी निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
संबंधित हाईस्कूल के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाल आसपास इलाके का भ्रमण कर 3 नवंबर को मतदान के दिन भाग लेने की अपील की। प्रभातफेरी में भाग ले रहे बच्चों के हाथ में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखे तख्ती लेकर भी साथ चल रहे थे।
गोगरी टीएन बालिका इंटर स्कूल शिरनियां, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामपुर, जवाहर इंटर स्कूल समसपुर, एसएनआरपी गर्ल्स इंटर स्कूल जमालपुर, भगवान इंटर स्कूल गोगरी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मुश्कीपुर,आदि से मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभातफेरी निकाली गई। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं व शिक्षक की मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kGzBoY
https://ift.tt/2HMmrIO
No comments