कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच-31 कबीर मठ के समीप बुधवार की शाम एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो चालक की मौत घटनास्थल पर हो गया। ऑ...
कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच-31 कबीर मठ के समीप बुधवार की शाम एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो चालक की मौत घटनास्थल पर हो गया। ऑटो चालक की पहचान नवगछिया, रंगरा, सौढ़ा निवासी 35 वर्षीय बटन साह के रूप में हुई है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने कुरसेला पुलिस को दी और मौके पर पुलिस पहुंच कर शव काे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ट्रक और ऑटो दोनों को जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ऑटो कुरसेला से मदरौनी की ओर जा रहा था और ट्रक नवगछिया से पूर्णिया की ओर जा रहा था। कोसी पुल एनएच 31 कबीर मठ के समीप प्याज से लदी एक ट्रक ओवरटेक करने में ऑटो के परखच्चे उड़ा दिया। इस सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत घटना स्थल पर ही ऑटो में ही हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
इस ठोकर के कारण जोरदार की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ सड़क पर लग गई। घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि ऑटो पर केवल चालक ही सवार था कोई यात्री नहीं था। नहीं तो कुरसेला में एक बड़ी सड़क दुर्घटना घटित हो सकती थी। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी कुरसेला पुलिस को दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34yAHMN
https://ift.tt/2GDCxUB
No comments