समेली प्रखंड क्षेत्र के छोहार पंचायत के वार्ड संख्या एक के बड़ी मुसहरी निवासी घुघली ऋषि की 32 वर्षीय पत्नी रेशमा देवी की डूबने से मौत हो गई।...

समेली प्रखंड क्षेत्र के छोहार पंचायत के वार्ड संख्या एक के बड़ी मुसहरी निवासी घुघली ऋषि की 32 वर्षीय पत्नी रेशमा देवी की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर रेशमा देवी दोपहर मवेशी चारा लाने विषहरी स्थान के समीप लरकटिया धार पार करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबने से मौत हो गई। वहीं कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवारा पंचायत के पपरना धार में डूबने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया।
परिजनों ने पोठिया पुलिस व अंचलाधिकारी को घटना की सूचना की। वहीं जानकारी मिलते ही पोठिया ओपी के सअनि साहेब राम सदलबल व अंचल निरीक्षक अशोक झा पहुंच कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर भेजा। ग्रमीण समाजसेवी कुमोद कुमार मंडल, वार्ड सदस्य विषो ऋषि, संजय चौधरी, ध्रुव राय आदि ग्रामीणों ने आपदा से मिलने वाली मुआवजा की मांग पीड़ित परिजनों के लिए की है। मृतका अपने पिछे तीन पुत्र कृता कुमार, गोविंदा कुमार, सूरज कुमार एवं एक पुत्री आंचल को छोड़ गई।
पानी में डूबने से 35 वर्षीय युवक की हुई मौत
कोढ़ा में हुई घटना के बारे में बताया गया कि कि भटवारा पंचायत के पपरना धार में ज्योतिष ऋषि मखाना लोठने के लिए दोपहर के 2 बजे गया था। जहां पर धार में डूबने से मौत हो गई वही खेत में ग्रामीणों ने डूबते हुए देखकर उसे बचाने के लिए आया अत्यधिक पानी होने के कारण ग्रामीणों को एक से डेढ़ किलो मीटर घूम के आना पड़ा तब तक में ज्योतिष ऋषि की मौत हो चुकी थी। मुखिया प्रतिनिधि रूदल हेम्ब्रम को दिया मुखिया प्रतिनिधि रुदल हेम्ब्रम ने सीओ मनोज कुमार वर्णवाल सहित कोढ़ा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार को दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iHdyg2
https://ift.tt/3lgeKZI
No comments