दरभंगा जिले के घरारी और सिरनियां गांव की यह महज एक फोटोभर नहीं है...यह बिहार के उस जुनून और मेहनत का फोटो है जिसके बल पर हम बिहारियों ने दे...

दरभंगा जिले के घरारी और सिरनियां गांव की यह महज एक फोटोभर नहीं है...यह बिहार के उस जुनून और मेहनत का फोटो है जिसके बल पर हम बिहारियों ने देश-विदेश में नाम कमाया है। घरारी गांव में तीसरे चरण में रविवार को मतदान होना है। लेकिन वोट और वोटर के बीच में नदी पड़ती है।
लोकतंत्र के असली बेटों ने आनन फानन में बिना प्रशासन के सहयोग के ही चचरी पुल खड़ा कर दिया। गांव वालों को उम्मीद है कि वोट देकर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे..ताकि वोट पाने वाले भी हमारे दर्द को समझ सकें।
- सिरनियां के 800 वोटरों को नदी पार कर घरारी जाना पड़ता है
- चचरी पुल बनाने पर 40000 रुपए खर्च हुए हैं
- 6 माह तक बाढ़ में घिरा रहता है पूरा गांव, आज तक नहीं बना पुल
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l5ZVcD
https://ift.tt/2GBnRWd
No comments