पटना में 118 दिन बाद 100 कम काेराेना मरीज मिले हैं। बुधवार काे 98 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले 9 जुलाई काे 100 से कम 75 मरीज मिले थे। हालांक...

पटना में 118 दिन बाद 100 कम काेराेना मरीज मिले हैं। बुधवार काे 98 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले 9 जुलाई काे 100 से कम 75 मरीज मिले थे। हालांकि चुनाव के कारण जांच भी 8044 ही हुए। अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 36675 हो गई है। वहीं 34644 मरीज ठीक हुए हैं।
पटना में अभी कोरोना के 1761 एक्टिव केस हैं। बुधवार काे संक्रमित हाेने वालाें में डॉक्टर भी शामिल हैं। पिछले चाैबीस घंटे में इलाज के दाैरान 4 मरीजाें की माैत हाे गई। इनमें अगमकुआं के डाॅक्टर प्रमाेद कुमार गाैतम, पिपरा के विनाेद सिंह, सारण के धर्मदेव प्रसाद व रत्नेश कुमार सिंह शामिल हैं।
एजी ऑफिस आज व कल बंद, कई कर्मी पाॅजिटिव
महालेखाकार (एजी) कार्यालय पटना के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कार्यालय में लगाए गए कैंप में रैपिड एंटीजन जांच में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसके बाद उपमहालेखाकर ने कार्यालय को सेनिटाइज करने का निर्णय लिया। इसके कारण 5 और 6 नवंबर को महालेखाकार कार्यालय बंद रहेगा और लोग घर से ही जरूरी काम करेंगे। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में काफी कमी आई है।
रिकवरी दर बढ़कर 96.50 फीसदी पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 126822 कोरोना सैंपल की जांच हुई जिसमें 541 नए संक्रमित मिले,जबकि 976 संक्रमित स्वस्थ होकर घर गए हैं। राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 6560 ही रह गई है। राज्य में अभी तक कुल 219505 संक्रमित हुए है। इनमें 211831 स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक कोरोना से 1113 संक्रमितों की मौत भी हुई है। पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TQS1Yy
https://ift.tt/2TT1M8H
No comments