जिले में मंगलवार को कोरोना के 12 नये मरीज मिले, वहीं हाेम आइसाेलेशन में रहनेवाले 28 मरीज स्वस्थ भी हुए। इसके साथ ही मरीजाें का आंकड़ा अब 85...
जिले में मंगलवार को कोरोना के 12 नये मरीज मिले, वहीं हाेम आइसाेलेशन में रहनेवाले 28 मरीज स्वस्थ भी हुए। इसके साथ ही मरीजाें का आंकड़ा अब 8597 हाे गयी है। जबकि 70 मरीजों की मौत भी हो चुकी है, 8341 मरीजाें ने काेराेना काे हराया भी है। फिलहाल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 188 है। रविवार को यह संख्या 205 थी।
सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में मंगलवार को 417 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें शहरी क्षेत्र से दो मरीज तिलकामांझी व सुरखीकल मोहल्ले में मिले। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट पहली बार 97.02 प्रतिशत पर पहुंचा है। यह दर पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और मुंगेर से बेहतर है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32wYRqO
https://ift.tt/3eMt7mj
No comments