(राकेश पुरोहितवार) वाणिज्य की परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक मामले में पुलिस ने विश्वविद्यालय कर्मियों का बयान लिया था। विवि के परीक्षा नियंत्...
(राकेश पुरोहितवार) वाणिज्य की परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक मामले में पुलिस ने विश्वविद्यालय कर्मियों का बयान लिया था। विवि के परीक्षा नियंत्रक अरुण कुमार सिंह और कार्यालय सहायक सुनील कुमार से पुलिस ने प्रश्न-पत्र छपाई से लेकर परीक्षा के आयोजन आदि बिंदुओं पर जानकारी ली थी।
दोनों कर्मियों ने पुलिस को बताया था कि किसी भी संकाय के परीक्षा के आयोजन के पूर्व विवि के निर्देशानुसार विषय के विशेषज्ञ के द्वारा प्रश्न-पत्र दो सेट में तैयार किया जाता है। एक सेट विवि परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के लिए ऑफिस कॉपी और दूसरा सेट सील बंद स्थिति में प्रेस को छपाई के लिए दिया जाता है। पहले दोनों सेट विवि ऑफिस ही सील स्थिति में आता है। फिर प्रेस को वहां से भेजा जाता है। छपाई होने के बाद प्रश्न-पत्र का पैकेट तैयार किया जाता है।
मांग के अनुसार भेजे जाते हैं प्रश्न-पत्र
प्रश्न पत्र के पैकेट में 100, 50, 40, 20 और 10 प्रश्न-पत्र होते हैं। यह मांग के अनुसार भेजा जाता है। अगर किसी केंद्र पर 115 प्रश्न-पत्र की जरूरत है तो वहां से 50, 50 और 20 के तीन पैकेट या 100 और 20 वाले दो पैकेट भेजे जाते हैं। इसमें 5 प्रश्न-पत्र वापस परीक्षा केंद्र से पैकेट खुलने के बाद वापस किया जाता है। प्रेस से प्रश्न-पत्र छपाई के बाद पैकेट बनाकर सील पैक होकर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय आता है। यहां विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जरूरत के अनुसार प्रश्न-पत्रों का पैकेट विवि के गार्ड, मैसेंजर व गाड़ी से भेजा जाता है।
लीक की सूचना पर मंगवाए पैकेट तो मुंगेर से आया लिफाफ फटा मिला
27 जून 2019 को द्वितीय पाली में ग्रुप डी पेपर (वाणिज्य) की परीक्षा 2 बजे से शाम 5 बजे तक होनी थी। लेकिन सुबह में कुलपति और प्रतिकुलपति को मैसेज मिला कि उक्त विषय का प्रश्न-पत्र लीकर होकर वायरल हो गया है। अलबत्ता तुरंत परीक्षा रद्द करने की जानकारी सभी केंद्रों को विवि स्तर से भेजी गई और सभी केंद्रों से उक्त विषय का प्रश्न-पत्र वापस भी मंगवा लिया गया।
प्रश्न-पत्र लीक मामले में गठित विवि की जांच कमेटी ने पाया कि बीआरएम कॉलेज मुंगेर से पैकेट फटा हुआ और एक प्रश्न-पत्र कम लौटाया गया था। बीआरएम कॉलेज को 50, 50 और 20 का तीन पैकेट प्रश्न-पत्रों का भेजा गया था, जबकि 50, 50 और 19 प्रश्न-पत्र ही वापस किया गया। यानी एक प्रश्न-पत्र कम था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lZ3lhM
https://ift.tt/37ee0z1
No comments