पांच सीट पर मंगलवार काे हाेने वाले चुनाव में 15370 वाेटर पहली बार अपने वाेट का प्रयाेग करेंगे। ये 18 से 19 साल के वोटर हैं जो पहली बार ईवीए...
पांच सीट पर मंगलवार काे हाेने वाले चुनाव में 15370 वाेटर पहली बार अपने वाेट का प्रयाेग करेंगे। ये 18 से 19 साल के वोटर हैं जो पहली बार ईवीएम का बटन दबाकर लाेकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी देंगे। पांच सीट पर ऐसे सबसे अधिक 3661 वोटर नाथनगर व सबसे कम 2684 वाेटर बिहपुर में हैं।
दूसरी ओर बड़ी संख्या अन्य युवा वोटरों की भी है जो निर्णायक हो सकते हैं। 30 से 39 साल के बीच के वाेटराें की संख्या सबसे अधिक है। पांचों सीट पर इस उम्र के 457138 वोटर हैं। इस आयु वर्ग के वाेटर सबसे अधिक पीरपैंती में हैं जहां इनकी संख्या 117453 है। ऐसे वोटर सबसे कम गाेपालपुर में 74215 हैं। 20 से 29 वर्ष तक के 326847 वोटर भी निर्णायक हो सकते हैं।
बशर्ते ये सभी वोट करने बूथ पहुंचें। दूसरी ओर 40 से 49 आयु वर्ग के भी 315036 वोटर हैं। 18 से 49 वर्ष तक के ये वोटर पिछले चुनाव की तुलना में इस बार वोटंग प्रतिशत बढ़ाने में असरदार साबित हो सकते हैं। पिछले चुनाव में सबसे कम 48.09 प्रतिशत मतदान भागलपुर में हुआ था। बिहपुर में वोटिंग प्रतिशत 58.47, पीरपैंती में 57.65, नाथनगर में 56.49 और गाेपालपुर में 53.88 प्रतिशत वोट पड़े थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ewyVR7
https://ift.tt/2JwuNoE
No comments