राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने एक महीने के अंदर 19 लाख रोजगार नहीं दिया तो वे जनता के साथ सड़क पर उतरेंगे। हमने तो कहा था ...

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने एक महीने के अंदर 19 लाख रोजगार नहीं दिया तो वे जनता के साथ सड़क पर उतरेंगे। हमने तो कहा था कि पहली कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। पर भाजपा और एनडीए ने वादा किया कि वह 19 लाख को रोजगार देंगे। पर उन्होंने यह नहीं बताया कि वह कब तक यह रोजगार देंगे? राजद इसके लिए भाजपा और एनडीए सरकार को एक महीने का वक्त दे रहा है। इसके बाद पार्टी जनता के साथ सड़क पर उतरेगी। बिहार के युवाओं को रोजगार चाहिए।
तेजस्वी ने कहा कि घोटाले के आरोपी एक मंत्री से इस्तीफा लेने से क्या हो जाएगा? ऐसे कई लोग हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी को निशाने पर लिया। कहा- डॉ. मेवालाल चौधरी को हटाकर डॉ. अशोक चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाने का क्या मतलब है? डॉ. अशोक चौधरी के शिक्षा मंत्री रहने के दौरान भी विभाग में कई गड़बड़ियां हो चुकी हैं।
सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा कि क्या मेरे उपमुख्यमंत्री रहते मुझ पर कोई आरोप लगा? हम चुनौती देते हैं उपमुख्यमंत्री रहते मुझ पर कोई आरोप लगाए, उसे सिद्ध करे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UY8Zo8
https://ift.tt/3pSC3f7
No comments