छठ महापर्व दूसरे राज्यों में रहने वाले लाेगाें का घर आना शुरू हाे गया है। इससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। रविवार को राजधानी एक्सप्रेस, संपूर...

छठ महापर्व दूसरे राज्यों में रहने वाले लाेगाें का घर आना शुरू हाे गया है। इससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। रविवार को राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति समेत दिल्ली और दूसरे शहरों से पटना पहुंची अधिकतर ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ रही। कोरोना संकट के बावजूद बाहर रहने वाले लोगों में पूजा के दौरान अपने घर लौटने की होड़ मची हुई है।
क्लोन एक्सप्रेस ट्रेनें भी फुल आ रही हैं। हालांकि अप में अभी टिकट उपलब्ध है। जबकि छठ बाद 21 से 30 नवंबर तक बिहार से बाहर जाने वाली किसी ट्रेन में कोई कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है। ऐसे में छठ में घर आने वाले प्रवासी और उनके परिजन चिंतित हैं।
बिहार दैनिक यात्री संघ ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कुछ और पूजा स्पेशल ट्रेनों के साथ सभी लोकल मेमू ट्रेनों का सामान्य परिचालन शुरू करने की मांग की। मांगों को लेकर यात्री संघ ने रेलमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा है।
जंक्शन पर पार्किंग और वेटिंग हॉल खुले
पटना जंक्शन के स्टेशन डॉयरेक्टर डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि कुछ दिनों से भीड़ बढ़ गई है। यात्री महावीर मंदिर साइड में चार नंबर गेट से बाहर निकलते हैं। उधर करबिगहिया साइड में 10 नंबर प्लेटफार्म पर भी दो एंट्रेस खोले गए हैं। करबिगहिया साइड का सेकेंड एंट्रेंस भी चालू कर दिया गया है। दोनों तरफ की पार्किंग भी खोल दी गई हैं। वेटिंग हॉल खुले हैं, लेकिन एसी बंद है।
जंक्शन के अंदर दाखिल होने वाले हर यात्री के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क अनिवार्य है। स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी संख्या के साथ यात्रियों की बढ़ी आवाजाही के कारण आरपीएफ व जीआरपी के अतिरिक्त जवानों को लगाया गया है। टिकट चेकिंग के साथ हर यात्री की टेम्परेचर जांच ऑटोमेटिक व मैनुअल दोनों तरीके से हो रही है।
इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
- 03255/03256 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़-पाटलिपुत्र स्पेशल
- 02355/02356 पटना-जम्मूतवी-पटना स्पेशल
- 03259/03260 पटना-सीएसएमटी मुंबई-पटना स्पेशल
- 02395/02396 राजेन्द्रनगर-अजमेर-राजेन्द्रनगर स्पेशल
- 03251/03252 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल
- 02352/02351 राजेन्द्रनगर-हावड़ा-राजेन्द्रनगर स्पेशल
- 08183/08184 दानापुर-टाटा-दानापुर पूजा स्पेशल
- 03329 धनबाद-पटना पूजा स्पेशल
- 03330 पटना-धनबाद स्पेशल
- 03347 बरकाकाना-पटना पूजा स्पेशल
- 03348 पटना-बरकाकाना पूजा स्पेशल
- 03349 सिंगरौली-पटना पूजा स्पेशल
- 03350 पटना-सिंगरौली पूजा स्पेशल
- 03288 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग पूजा स्पेशल
- 03287 दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल पूजा स्पेशल
- 02363 पटना-रांची पूजा स्पेशल
- 02364 रांची-पटना पूजा स्पेशल
- 04004/03 पटना-नई दिल्ली पूजा स्पेशल
- 08255 रांची-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36CtnRs
https://ift.tt/3lzx3tp
No comments