Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पटना जिले में मिले 89 काेराेना मरीज, 5 की मौत, अबतक 39180 संक्रमित; अभी 1658 एक्टिव केस

पटना जिले में रविवार को 89 काेराेना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39180 हो गई है। इनमें 37224 मरीज ठीक हाे चुके हैं। अ...

पटना जिले में रविवार को 89 काेराेना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39180 हो गई है। इनमें 37224 मरीज ठीक हाे चुके हैं। अभी 1658 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में 643 सैंपल की जांच में 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें तीन यहां भर्ती मरीज हैं। कोविड अस्पताल में 30 मरीज भर्ती हैं। पटना एम्स में कोरोना के नौ नए मरीज भर्ती हुए हैं। इसमें पटना के छह मरीज हैं।

ये खाजपुरा, गर्दनीबाग, लोहियानगर, बेउर, फुलवारीशरीफ और पोस्टल पार्क के रहने वाले हैं। ठीक होने पर 14 मरीजों को छुट्टी दी गई है। इनमें पटना के एक डॉक्टर भी हैं। रविवार को कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत हाे गई। इनमें मुंगेर के योगेंद्र प्रसाद, वैशाली की सीता देवी, खाजेकलां के अनिल प्रसाद, चित्रगुप्त काॅलाेनी के विनोद कुमार ओझा और कंकड़बाग के राम सिंहासन सिंह शामिल हैं। शनिवार को भी पांच मरीजों की मौत हुई थी।

एनएमसीएच में 17 मरीजों का चल रहा इलाज
पटना सिटी। एनएमसीएच में कोरोना के मात्र 17 मरीज भर्ती हैं। एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल कुमार सिंह बताया कि रविवार को दो नए मरीज भर्ती हुए। वहीं तीन मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई। अस्पताल में 83 बेड खाली हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
89 Karenna patients found in Patna district, 5 killed, 39180 infected so far; Now 1658 Active Case


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H3jyDa
https://ift.tt/3f9YeIY

No comments