राज्य में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। संक्रमण दर में भी लगातार कमी हो रही है। पिछले 24 घंटे में 96699 कोरोना सैंपल की जांच हुई, जिसमे...

राज्य में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। संक्रमण दर में भी लगातार कमी हो रही है। पिछले 24 घंटे में 96699 कोरोना सैंपल की जांच हुई, जिसमें 247 नए संक्रमित मिले, जबकि 614 मरीज स्वस्थ होकर घर गए। इससे कम नए संक्रमित 8 जून 2020 को 239 मिले थे। जहां तक राज्य की रिकवरी दर की बात है तो यह बढ़कर 96.89 फीसदी हो गई है।
जो राष्ट्रीय औसत 92.98 फीसदी से करीब 4 फीसदी अधिक है। राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होकर 5867 रह गई है। नए संक्रमित की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 226916 हो गई है। जिसमें से अभी तक 219864 स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक कोरोना से 1184 संक्रमितों की मौत भी हुई है। पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है।
96699 सैंपल की जांच
पटना| राज्य में कोरोना संक्रमण दर में भी लगातार कमी हो रही है। पिछले 24 घंटे में 96699 कोरोना सैंपल की जांच हुई, जिसमें 247 नए संक्रमित मिले, जबकि 614 मरीज स्वस्थ होकर घर गए। इससे कम नए संक्रमित 8 जून 2020 को 239 मिले थे। जहां तक राज्य की रिकवरी दर की बात है तो यह बढ़कर 96.89 फीसदी हो गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Kb2Lzo
https://ift.tt/36IeIUE
No comments