Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

23 से तीन परीक्षाओं व दाे दाखिले की टीएमबीयू कर रहा है तैयारी

मार्च से हुए लाॅकडाउन, उसके बाद विधानसभा चुनाव और अभी प्रमुख त्याेहाराें की छुट्टियाें से टीएमबीयू की गति जितनी धीमी रही, अगला हफ्ता उतनी ह...

मार्च से हुए लाॅकडाउन, उसके बाद विधानसभा चुनाव और अभी प्रमुख त्याेहाराें की छुट्टियाें से टीएमबीयू की गति जितनी धीमी रही, अगला हफ्ता उतनी ही व्यस्तता भरा रहेगा। 23 नवंबर से 30 नवंबर के बीच टीएमबीयू काे तीन परीक्षाओं की तैयारी करनी है।

इसके साथ ही दाे तरह का नामांकन लेना है और शिक्षक बहाली के लिए सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया करनी हाेगी। यह हफ्ता इसलिए भी महत्वपूर्ण हाेगा क्याेंकि आठ महीने के लाॅकडाउन के बाद नियमित कक्षाएं भी शुरू हाेंगी।

स्नातक में तीसरी चयन सूची से शुरू हाेगा नामांकन

टीएमबीयू में त्याेहाराें की छुट्टियां 22 नवंबर तक हैं। 23 नवंबर काे विश्वविद्यालय खुलते ही काॅलेजाें और पीजी विभागाें में क्लासरूम टीचिंग शुरू हाे जाएगी। हालांकि काेविड गाइडलाइन के तहत टीएमबीयू ने कक्षा शुरू करने काे लेकर काेई तैयारी अब तक नहीं की है।

23 नवंबर से ही स्नातक में तीसरी चयन सूची से नामांकन शुरू हाेगा। इसके बाद उसी हफ्ते में ऑन स्पाॅट नामांकन लिया जाएगा। 23 से ही बीएड काॅलेजाें में नामांकन के लिए काउंसिलिंग का दूसरा चरण हाेगा। इसी हफ्ते तीसरा चरण पूरा करना हाेगा।


एमएड की परीक्षा भी इसी हफ्ते शुरू हाेने वाली है जिसका कार्यक्रम तय हाे चुका है। साथ ही एक दिसंबर से हाेने वाली स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के लिए काॅपियाें की व्यवस्था करनी हाेगी। पीजी सेमेस्टर चार का परीक्षा फाॅर्म भराया गया है लेकिन छात्राें की मांग पर टीएमबीयू ने पीजी सेमेस्टर चार से पहले सेमेस्टर एक की परीक्षा के लिए फाॅर्म भरने की तिथि तय कर दी है।

बिहार यूनिवर्सिटी सर्विस कमिशन से असिस्टेंट प्राेफेसर की हाेने वाली बहाली का आवेदन दाे दिसंबर तक हाेना है। इसके लिए अभ्यर्थियाें के सर्टिफिकेट भी 23 से 30 नवंबर के बीच बनाने हाेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
TMBU is preparing for three exams and two admissions since 23


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KjlJnu
https://ift.tt/3pGmI10

No comments