केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने रविवार को पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन के थर्ड पेज का ट्रायल शुरू होने से समीक्षा की। कहा- ए...

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने रविवार को पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन के थर्ड पेज का ट्रायल शुरू होने से समीक्षा की। कहा- एम्स ने तीसरे फेज की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही ट्रायल शुरू हो जाएगा। मौके पर उन्होंने डॉक्टरों व वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया। कहा-इसके लिए 250 से अधिक इनरोलमेंट हो चुका है। इससे पहले पटना एम्स में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ. सीपी ठाकुर का हालचाल वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए लिया।
अश्विनी चाैबे ने कहा कि बिहार में आरटीपीसीआर से जांच की संख्या में बढ़ोतरी हो, इसके लिए केंद्र सरकार लगातार सहयोग कर रहा है। 17 जांच केंद्रों पर अपग्रेड करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। कमिश्नरी स्तर पर भी आरटीपीसीआर से टेस्टिंग की व्यवस्था बढाना संभव हो जाएगा। केंद्र के सहयोग से बिहार को एक को बास मशीन उपलब्ध कराई जा रही है। इससे टेस्टिंग की क्षमता में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qdQH0Q
https://ift.tt/33uOUdV
No comments