पीएमसीएच में गुरुवार को डेंगू के छह सैंपल की जांच में दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यहां अबतक 259 सैंपल की जांच में 84 मरीज मिले हैं। सिविल सर्...

पीएमसीएच में गुरुवार को डेंगू के छह सैंपल की जांच में दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यहां अबतक 259 सैंपल की जांच में 84 मरीज मिले हैं। सिविल सर्जन डॉ. वीणा कुमारी सिंह ने बताया कि पटना में अबतक डेंगू के 228 मरीज मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को सभी अस्पतालों से डेंगू मरीजों की रिपोर्ट नहीं मिली है।
वहीं चिकित्सकों का कहना है कि जबतक ठीक से ठंड की शुरुआत नहीं होती तब तक डेंगू का प्रकोप रहेगा। हालांकि इसबार प्रकोप बीते वर्ष से कम है। इसलिए अभी दिन में भी मच्छरों से बचाव करने की जरूरत है। तेज बुखार, सिर और शरीर में दर्द हो तो जांच करा लेनी चाहिए। पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी में जांच की निःशुल्क सुविधा है। पीएमसीएच में इलाज के लिए 30 बेड का डेंगू वार्ड भी बनाया गया है।
पीरबहाेर थानेदार काे डेंगू, कैसर काे थानेदारी
पटना|पीरबहाेर थानेदार रिजवान अहमद खान काे डेंगू हाे गया है। उनका प्लेटलेट्स गिर गया था। इस वजह से वे छुट्टी पर चले गए। घर पर रहकर ही इलाज करा रहे हैं। गुरुवार काे उनका प्लेटलेट्स 60 हजार था। छठ की वजह से रिजवान की जगह पर एसएसपी ने स्पेशल सेल के निरीक्षक कैसर आलम काे पीरबहाेर थाने की कमान साैंपी है। कैसर पहले भी इस थाना के थानेदार रह चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lOtNub
https://ift.tt/38Y607z
No comments