Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बेउर जेल में चिलम पार्टी का वीडियो देख जागी सरकार, हर जेल में सुबह छापा मार चिलम और 9 मोबाइल बरामद किए

दो दिन पहले पटना की बेउर जेल के भीतर चिलम से कश लगाते कैदियों का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की नींद खुली है। मंगलवार की सुबह-सुबह प्र...

दो दिन पहले पटना की बेउर जेल के भीतर चिलम से कश लगाते कैदियों का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की नींद खुली है। मंगलवार की सुबह-सुबह प्रशासन और पुलिस के अधिकारी हरकत में रहे। इनकी ज्वाइंट टीम ने पूरे बिहार की जेलों में बड़ी कार्रवाई की है। पटना के बेउर समेत तमाम जिलों की जेलों में छापेमारी हुई है। वो भी उस वक्त जब जेल में मौजूद कैदी गहरी नींद में सो रहे थे। उठने का टाइम होने ही वाला था कि वहां छापेमारी शुरू हो गई।

खगड़िया मंडलकारा में डीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गई तो वहां से खैनी की कुछ पुड़िया, चार चिलम और एक छोटी कैंची बरामद की गई है। डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस भी छापेमारी में शामिल थी। सूबे की कुल 59 जेलों में छापेमारी की गई। विभिन्न जेलों से 9 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

दो दिन पहले बेउर जेल के भीतर के वायरल वीडियो में एक वार्ड में बंदी चिलम और सिगरेट पीते नजर आ रहे थे। म्यूजिक सिस्टम पर डांस भी कर रहे थे।

बिहार विधानसभा का चुनाव खत्म होने के बाद राज्य की जेलों में यह पहली छापेमारी है। पटना के फुलवारी शरीफ जेल को छोड़कर बेउर जेल, दानापुर, मसौढ़ी, पटना सिटी और बाढ़ जेलों को पूरी तरह से खंगाला गया है। जिन वार्डों में कुख्यात कैदी बन्द हैं, वहां भी एक-एक कर सभी की जांच की गई। इसके साथ पूर्णिया, सिवान, मुजफ्फरपुर सहित तमाम जिलों में डीएम के नेतृत्व में जेलों में भी यह कार्रवाई हुई है। छापेमारी के दौरान सुपौल में एक पुराना चार्जर बरामद किया गया है।

बेउर जेल में चिलम पार्टी:गाने की धुन पर धुआं उड़ाते दिखे कैदी

गृह विभाग की ओर जारी किया गया था आदेश

दरअसल, जेलों में छापेमारी को लेकर बिहार के होम डिपार्टमेंट की तरफ से एक आदेश जारी किया गया था। इसी के बाद सुबह 5 बजे के करीब पटना समेत तमाम जिलों में जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी एक टीम बनाकर जेलों में गए व छापेमारी की। अचानक हुए इस छापेमारी से जेल में कैद कैदियों के बीच अफरा-तफरी मच गई थी। जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा के अनुसार 95 प्रतिशत जेलों में छापेमारी के दरम्यान कुछ भी नहीं मिला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खगड़िया मंडलकारा में की गई छापेमारी में वार्ड से खैनी की कुछ पुड़िया, चार चिलम और एक छोटी कैंची बरामद हुआ।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pWpPlW
https://ift.tt/3nSYcbp

No comments