पटना नगर निगम ने शहर के थानों में पड़े कबाड़ को लेकर शिकायत की है। थाना भवन के बाहर जब्त किए जाने वाले वाहन कबाड़ बन रहे हैं। उनका उचित निस्ता...

पटना नगर निगम ने शहर के थानों में पड़े कबाड़ को लेकर शिकायत की है। थाना भवन के बाहर जब्त किए जाने वाले वाहन कबाड़ बन रहे हैं। उनका उचित निस्तारण नहीं हो रहा है। इससे वहां की उचित सफाई नहीं हो पाती है। कूड़ा जम जाता है और यह स्थान सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु शर्मा के समक्ष शिकायत की है।
उन्हाेंने कहा कि नगर निगम शहर को देश के 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर स्थान के लिए प्रयास कर रहा है। लगातार सफाई अभियान को चलाया जा रहा है। आम लोगों को भी शहर की स्वच्छता में सहयोग के लिए अनुरोध किया जा रहा है। ऐसे में थानों का कबाड़ स्वच्छता की रैंकिंग पर असर डाल रहे हैं। प्रमंडलीय आयुक्त ने इस मामले पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कबाड़ को नियंत्रित करने की रणनीति प्रशासनिक स्तर पर तैयार किए जाने के निर्देश दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mlR9rA
https://ift.tt/3mizYXO
No comments