Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

काेसी स्नातक क्षेत्र से दुबारा चुनाव जीतने पर भाजपा के डाॅ. एनके ने कहा-विश्वविद्यालयाें का सत्र करेंगे नियमित

काेसी स्नातक क्षेत्र से दुबारा चुनाव जीतने पर भाजपा के डाॅ. एनके यादव ने कहा कि यह 14 जिलों के सभी स्नातक मतदाताओं की जीत है। उनके क्षेत्र ...

काेसी स्नातक क्षेत्र से दुबारा चुनाव जीतने पर भाजपा के डाॅ. एनके यादव ने कहा कि यह 14 जिलों के सभी स्नातक मतदाताओं की जीत है। उनके क्षेत्र में 4 विश्वविद्यालय हैं। सभी विश्वविद्यालयों का सत्र नियमित करने का प्रयास करेंगे ताकि छात्राें काे समय से डिग्री मिले। कॉलेज अनुदान के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी। पुस्तकालय भवन और ग्रामीण इलाकों में रंगमंच बनवाएंगे। भाजपा नेता राेहित पांडेय, अर्जित चाैबे, संताेष कुमार, विपुल सिंह, राेशन सिंह, इंदुभूषण आदि ने डाॅ. यादव काे बधाई दी है।

जानिये, किस प्रत्याशी को मिले कितने मत
डॉ. एनके यादव भाजपा 20841
नितेश कुमार राजद 13940
आनंद कौशल सिंह निर्दलीय 9854
संजय चौहान निर्दलीय 7141
डॉ. अजय कुमार निर्दलीय 3323
गोविंद झा निर्दलीय 2216
आलोक कुमार निर्दलीय 1107
राणा कुमार झा निर्दलीय 806
प्रदीप कुमार सिंह कांग्रेस 718
मनोज जायसवाल एनसीपी 644
इंद्रदेव पासवान निर्दलीय 394
वेद प्रकाश सिन्हा आजपा 157
रुपेश कुमार झा निर्दलीय 121
मुनीश ओम प्रकाश सिंह निर्दलीय 117
अमरजीत सिन्हा निर्दलीय 85
आदित्य ठाकुर निर्दलीय 84
शंकर प्रसाद यादव निर्दलीय 53



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
काेसी स्नातक एमएलसी चुनाव में जीत के बाद विजयी चिह्न दिखाते डाॅ. एनके यादव। साथ में हैं उनकी पत्नी वीणा यादव व अन्य कार्यकर्ता।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38MSeEV
https://ift.tt/36zjhkb

No comments