Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पिकअप वैन ने बाइक में मारी टक्कर, बाजार से घर लौट रहे युवक की माैत

छठ घाट से घर आने के बाद दाे माैसेरे भाई और एक दाेस्त सामान खरीदने काे बाजार निकले थे। सामान खरीदकर घर लाैट रहे थे, इसी बीच शनिवार की सुबह ज...

छठ घाट से घर आने के बाद दाे माैसेरे भाई और एक दाेस्त सामान खरीदने काे बाजार निकले थे। सामान खरीदकर घर लाैट रहे थे, इसी बीच शनिवार की सुबह जानीपुर थाने के सरैया गांव के पास पिकअव वैन ने एक बाइक पर सवार तीनाें काे राैंद दिया। माैके पर ही 18 साल के विक्की कुमार की माैत हाे गई, जबकि उसका माैसेरा भाई अशाेक कुमार और उसका दाेस्त विकास कुमार बुरी तरह घायल हाे गए।

सूचना मिलने के बाद माैके पर पुलिस पहुंची और विक्की के शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि दाेनाें घायलाें काे इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया। दाेनाें की हालत नाजुक बनी है। आकाेपुर के सज्जन चौधरी का बड़ा बेटा विक्की फल बेचता था। विक्की का एक छाेटा भाई बिट्टू कुमार और एक बहन पूजा कुमारी है। घायल अशाेक कुमार और विकास नासरीगंज, दानापुर के रहने वाले हैं। इधर, घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी काे लेकर फरार हाे गया।

मां पारण कर चुकी थीं, इतने में आई मनहूस खबर

विक्की की मां शाेभा देवी काेरियावां पंचायत की पूर्व वार्ड सदस्य हैं। पिछले 12 साल से छठ करती आ रही हैं। विक्की का माैसेरा भाई अशाेक व अशाेक का दाेस्त विकास छठ में शामिल हाेने आया था। उसके बाद तीनाें बाइक से घर का सामान खरीदने निकले और फिर यह हादसा हाे गया। माैत की खबर मिलने के बाद विक्की के घर में काेहराम मच गया। मां, पिता समेत परिजनाें का राे-राेकर बुरा हाल था। छठ की खुशी मातम में बदल गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मां, पिता समेत परिजनाें का राे-राेकर बुरा हाल था। छठ की खुशी मातम में बदल गई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UM2S6j
https://ift.tt/36SOE9w

No comments