हीरा-पन्ना ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सुमित गुप्ता ने ग्राहकों एवं रोटरी युगल के सदस्यों के बीच केक काटकर तीसरी वर्षगांठ साथ मनाई। सुमित ने बता...

हीरा-पन्ना ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सुमित गुप्ता ने ग्राहकों एवं रोटरी युगल के सदस्यों के बीच केक काटकर तीसरी वर्षगांठ साथ मनाई। सुमित ने बताया, ग्राहकों के प्यार, विश्वास और स्नेह की बदौलत हीरा-पन्ना ज्वेलर्स शहर के प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम के रूप में जाना जाता है।
यहां आए ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा उद्देश्य है। हमारे यहां सभी प्रकार के सोने के आभूषण 916 हॉलमार्क में बेचे जाते हैं। लाइटवेट में भारी लुक के साथ कान के झुमके, मंगलसूत्र, चेन, मांग टीका, अंगूठी व कंगन आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध हैं।
साथ ही डायमंड की ज्वेलरी आकर्षण का केंद्र है। इस दाैरान प्रिस्टाइन स्कूल के डायरेक्टर शरत लाहौरी, यूए एसोसिएट के प्रोपराइटर मनीष कुमार, चंदन ज्वेलर्स के प्रोपराइटर ओम प्रकाश, राजेश कुमार, गौरव कुमार आदि थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mJFFxO
https://ift.tt/3oXsOtQ
No comments