ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के आह्वान पर रात्रि ड्यूटी भत्ता के सीलिंग लिमिट के विरोध में डीडीयू रेल मंडल के सभी ऐएसएम ने सुबह 6:00 बज...
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के आह्वान पर रात्रि ड्यूटी भत्ता के सीलिंग लिमिट के विरोध में डीडीयू रेल मंडल के सभी ऐएसएम ने सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक भूख हड़ताल की।
भूख हड़ताल के दौरान स्टेशन मास्टर ने रोष व्यक्त करते हुए रेलवे बोर्ड के विरुद्ध नारेबाजी की और कहा कि रेलवे बोर्ड तुगलकी फरमान जल्द बंद करें नहीं तो रेल कर्मचारी उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।
डीडीयू रेल मंडल के कर्मनाशा, दुर्गावती, भभुआ रोड, मुठानी, पुसौली के अलावे अन्य स्टेशनों पर स्टेशन मास्टरो ने रेलवे बोर्ड के तुगलकी फरमान के विरोध में भूख हड़ताल की। इस दौरान डीडीयू रेल मंडल स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष सरोज रंजन सिंह ने कहा कि रेल कर्मचारी पूरी रात जागकर अपनी सेवा देते हैं और बदले में अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय श्रम कानून के तहत रात्रि ड्यूटी भत्ता की जाती है देकर उनकी क्षतिपूर्ति पूर्ति की जाती है।
ऐसे में रेलवे बोर्ड द्वारा रात्रि भत्ता को खत्म करने का फरमान रेल कर्मचारियों के साथ अन्याय व अत्याचार है। बेसिक पे 43600 सीलिंग रेल बोर्ड द्वारा लगाई गई है उसे सिर्फ बेसिक तके कर्मचारियों से रात्रि ड्यूटी कराएं। रात्रि ड्यूटी कराकर एनडीए ना दिया जाए इस अन्याय के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mFQ7q0
https://ift.tt/34OfQX8
No comments