कजरैली के केलापुर गांव के निवासी नारायण पासवान के 13 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार की झूला झूलने के दौरान गले में फंदा लगने से माैत हो गई। हाला...
कजरैली के केलापुर गांव के निवासी नारायण पासवान के 13 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार की झूला झूलने के दौरान गले में फंदा लगने से माैत हो गई। हालांकि परिजन घटना को लेकर खुलकर बताने से परहेज कर रहे हैं।
मृतक कजरैली मध्य विद्यालय में सातवीं का छात्र था और 4 भाई-बहनों में सबसे छोटा था।
घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को उतारकर घार ले गए। शाम 4 बजे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना को लेकर दो तरह की बात सामने आ रही है।
परिजन व आसपास के ग्रामीण पुलिस को झूला झूलने के दौरान गले में फंदा लगने से मौत की वजह बता रहे हैं तोकुछ लोग आत्महत्या की बात कह रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार को अमरजीत ने बड़े भाई के जेब से 150 रुपये निकाल खर्च कर दिया था। जिसे लेकर रविवार को दोनों में पैसे को लेकर विवाद हुआ।
इस बात पर परिजनों ने उसे दो-चार थप्पड़ जड़ दिया। जिससे गुस्साये छात्र ने घर के पीछे स्थित बगीचे में आम के पेड़ के सहारे गले में फंदा लगाकर जान दे दी। इधर, परिजन व आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया है कि अमरजीत रोजाना घर के पीछे स्थित बगीचे में पेड़ में रस्सी लगाकर झूला झूलता था।
सोमवार को भी झूलने के दौरान रस्सी उसके गले से लिपटा गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। कजरैली थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jRUWuy
https://ift.tt/2JwuNoE
No comments