Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

राजधानी के कई इलाके हर दिन झेल रहे जाम, नहीं दिखती पुलिस

राजधानी के कई इलाकों को हर दिन जाम से जूझना पड़ा रहा है। शनिवार को भी यही स्थिति देखने को मिली। चिरैयाटांड़ से स्टेशन रोड रोड, जंक्शन गोलंबर...

राजधानी के कई इलाकों को हर दिन जाम से जूझना पड़ा रहा है। शनिवार को भी यही स्थिति देखने को मिली। चिरैयाटांड़ से स्टेशन रोड रोड, जंक्शन गोलंबर से जीपीओ, बारी पथ, खेतान मार्केट, मीठापुर, नाला रोड में शनिवार को दिनभर जाम लगा रहा। वहीं अशोक राजपथ पर भी दिनभर रह-रहकर जाम लगता रहा। स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि जिस दिन ट्रैफिक पुलिस सक्रिय रहती है, जाम नहीं लगता है। जिस दिन सड़क पर पुलिस नहीं दिखती है, फुटपाथी दुकानदार आधी सड़क को कब्जे में ले लेते हैं, वहीं वाहनों के ओवरटेक के कारण भी जाम लगता है।

बारी पथ में रात 9 बजे तक लगा रहा जाम: उद्योग भवन से खेतान मार्केट की तरफ जाने वाले बारी पथ में दोपहर के बाद से ही जाम लगने लगा। दो दिन पहले ही ट्रैफिक पुलिस सक्रिय दिखी तो दिनभर जाम नहीं लगा। शनिवार को दोपहर बाद से रात 9 बजे तक लोगों को जाम झेलना पड़ा। स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि अब रोज लगने वाले जाम का असर हमारे धंधे पर पड़ने लगा है।

सेतु पर रूक-रूक कर रहा जाम, समस्या बरकार

उत्तर बिहार की लाइन लाइन महात्मा गांधी सेतु एवं एनएच जाम की समस्या बरकरार है। शनिवार की सुबह दस बजे से लेकर बारह बजे तक वाहनों का दबाव काफी बढ़ हुआ था। दोपहर के बाद कुछ देर के लिए राहत मिली लेकिन शाम चार बजे के बाद यात्री शेड गायघाट के पास यात्रियों को चढ़ाने के लिए बसों को कुछ देर तक रोके जाने की वजह से परेशानी बढ़ गयी।

हालांकि, पुलिसकर्मी लगातार इस बात की निगरानी कर रहे हैं, कि किसी तरह के यात्री वाहन नहीं रूके। पुलिसकर्मियों की मानें तो सेतु पर सुबह छह बजे से नौ बजे तक पटना से हाजीपुर जाने वाले मार्ग व हाजीपुर से पटना आने वाले मार्ग पर वाहनों का दबाव था, इसके बाद परिचालन सामान्य हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Many areas of the capital are jammed every day, police is not seen


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q9SZ0V
https://ift.tt/2Va9Z97

No comments