Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पीपा पुल चालू, सेतु पर कम हुईं गाड़ियां

शनिवार की दोपहर बाद पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन आरंभ हाे गया। भद्रघाट से निकलने वाले वाहनों को महावीर घाट के रास्ते निकाला जा रहा है, ताक...

शनिवार की दोपहर बाद पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन आरंभ हाे गया। भद्रघाट से निकलने वाले वाहनों को महावीर घाट के रास्ते निकाला जा रहा है, ताकि एक ही सड़क और संपर्क मार्ग पर वाहनों का दबाव नहीं बने। लेकिन महावीर घाट मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं रहने से समस्या उत्पन्न हो रही है।

छठ पर्व के मद्देनजर भद्रघाट से तेरसिय दियारा को जोड़ने वाले पीपा पुल को प्रशासन ने बंद कर दिया था। उधर महात्मा गांधी सेतु और एनएच पर शनिवार को वाहनों की संख्या काम रही। लेकिन सेतु पर वाहनों का परिचालन वनवे होने की वजह से जाम की समस्या बरकार है। गांधी सेतु को सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का कार्य पूर्वी लेन पर होना है। ऐसे में पश्चिमी लेन पर ही वाहनों का परिचालन हो रहा है। जीरोमाइल के पास से वाहनों को कतार में छोड़ा जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pipa bridge on, vehicles reduced on bridge


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/371hftc
https://ift.tt/2IXIQUi

No comments