Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

मायागंज अस्पताल में आज नहीं हाेगी रूटीन सर्जरी

मेडिकल काॅलेज अस्पताल से लेकर जिले के सभी 17 पीएचसी में तैनात 655 हेल्थ स्टाफ की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगी है। जिसमें ड्रेसिंग से लेकर अन्...

मेडिकल काॅलेज अस्पताल से लेकर जिले के सभी 17 पीएचसी में तैनात 655 हेल्थ स्टाफ की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगी है। जिसमें ड्रेसिंग से लेकर अन्य कार्याें में लगे कर्मियाें काे भी लगाया गया है। मेडिकल काॅलेज अस्पताल में इसका असर प्लांड सर्जरी पर पड़ेगा। ओपीडी और इमरजेंसी जारी रहेगा सिर्फ रूटीन ऑपरेशन मंगलवार को नहीं किया जायेगा।

सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल, जिले के दोनों अनुमंडलीय अस्पताल, तीनों रेफरल अस्पताल व 11 पीएचसी पर तैनात 540 फाेर्थ ग्रेड स्टाफ, आशा कार्यकर्ता, क्लर्क की ड्यूटी लगी है। हालांकि राहत है कि मतदान कार्य से डॉक्टराें व नर्सों को अलग रखा गया है।

मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार भगत ने बताया कि अस्पताल के 115 क्लर्क व बड़ी संख्या में ड्रेसर की ड्यूटी लगी है। ड्रेसिंग के लिए इमरजेंसी से लेकर ओपीडी व इंडोर में तैनात नर्सों को लगाया गया है। साथ ही कहा है कि ओपीडी सुबह नाै से दाेपहर एक बजे तक चलेगा, इसमें किसी तरह की चूक न हाे।

सीटी स्कैन मशीन ठीक नहीं हुई, मरीज परेशान
सदर अस्पताल में पिछले दो दिनों से सीटी स्कैन खराब है पर एजेंसी रिपेयर नहीं करवा पायी है। स्थिति यह है कि मरीजाें की जेब से तीन गुना से भी ज्यादा पैसे खर्च हाे रहे हैं। जहां सदर में सात साै रुपए में जांच हाेती थी, वहां अब 23 साै रुपए प्राइवेट में देने पड़ते हैं। एजेंसी का कहना है कि बुधवार के बाद ही इंजीनियर आ पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Routine surgery will not be held in Mayaganj hospital today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mJxlhu
https://ift.tt/3oMECPz

No comments