बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान करने के पहले ही लाेगाें का राेजी-राेटी के लिए पलायन जारी है। जिन इलाकाें में मतदान दूसरे व तीसरे चरण में हाे...

बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान करने के पहले ही लाेगाें का राेजी-राेटी के लिए पलायन जारी है। जिन इलाकाें में मतदान दूसरे व तीसरे चरण में हाेना है, वहां से भी भारी संख्या में लाेग अब भी दिल्ली समेत अन्य जगहाें पर बस-ट्रेन से जा रहे हैं। सदातपुर चाैक पर खड़ी बस से जा रहे कुछ यात्रियाें ने बताया कि यदि अब नहीं जाएंगे ताे कंपनी नाैकरी से हटा देगी।
पेट के लिए लाेकतंत्र के महापर्व को छाेड़ कर जा रहे हैं। इन बसाें से जाने वालाें में कई लाेग ऐसे भी हैं जाे लाॅकडाउन के दाैरान बाइक, साइकिल आदि से दिल्ली से आ गए थे। वे इन वाहनाें काे बस में लाद कर ले जा रहे हैं। इन बसाें से जाने वालाें में मुजफ्फरपुर समेत मधुबनी, दरभंगा, सहरसा और उत्तर बिहार के कई अन्य जिलाें के लाेग शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oJVru9
https://ift.tt/3kS3CTa
No comments