नए डिप्टी सीएम तारकिशाेर प्रसाद की ससुराल नाथनगर के गाेलदारपट्टी में खुशी का माहाैल है। डिप्टी सीएम के साले राजू भगत ने बताया कि यह बहुत खु...
नए डिप्टी सीएम तारकिशाेर प्रसाद की ससुराल नाथनगर के गाेलदारपट्टी में खुशी का माहाैल है। डिप्टी सीएम के साले राजू भगत ने बताया कि यह बहुत खुशी की बात है। हालांकि उन्हाेंने अपनी एक छाेटी सी डिमांड भी रखी है कि वार्ड पांच स्थित गाेलदारपट्टी में राेड और नाला बेहतर हाे जाए। हर बरसात नाले का पानी उनके घर तक आ जाता है।
उन्हाेंने बताया कि शपथ ग्रहण में हमलाेग भी जानेवाले थे पर परिवार में एक सदस्य बीमार हाे गए थे, इसलिए नहीं जा सके। उन्हाेंने उम्मीद जतायी कि डिप्टी सीएम बुनकराें की समस्या पर ध्यान देंगे। इससे उनका रोजगार बढ़ेगा और दिक्कत दूर होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UDXuSJ
https://ift.tt/2UCByYk
No comments