हर घर नल याेजना की सही तरीके से रखरखाव की जिम्मेवारी मुखिया की हाेगी। अगर मुखिया ने इसका सही तरीके से निगरानी व मेंटेंनेंस नहीं किया ताे उन...
हर घर नल याेजना की सही तरीके से रखरखाव की जिम्मेवारी मुखिया की हाेगी। अगर मुखिया ने इसका सही तरीके से निगरानी व मेंटेंनेंस नहीं किया ताे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्हें पद से भी हटाया भी जा सकता है।
बीडीओ ऐसे मुखिया की पहचान कर जिला काे प्रस्ताव भेजेंगे। वार्ड क्रियान्वयन समिति ने भी अगर हर घर नल याेजना के उद्देश्य काे पूरा करने में काेताही बरती ताे पूरी समिति कार्रवाई की जद में अाएगी। पंचायती राज विभाग ने इसे लेकर जिला प्रशासन काे पत्र भेजा है।
इसकाे लेकर डीएम ने 25 नवंबर काे सभी बीडीओ की बैठक भी बुलाई है। उन्हें पंचायताें की अपडेट रिपाेर्ट लाने काे कहा गया है। वहां इसकी समीक्षा की जाएगी। 24 नवंबर काे पंचायती राज विभाग के द्वारा वीसी भी की जाएगी।
याेजना के लिए ऑपरेटराें काे ट्रेनिंग भी दी जाएगी। जिले के 350 पंचायताें में पहले चरण में पूरा हाे चुके प्राेजेक्ट में आईओटी यानी इंटरनेट ऑई थिंग्स लगाकर जिलास्तर पर इसके लिए माॅनीटिरंग की व्यवस्था एलईडी के स्क्रीन से हाेगी। 14 नवंबर तक इसे पूरा करना था। लेकिन काम करने वाली एजेंसी ने अब तक इस काम काे पूरा नहीं कर पाई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KjT55J
https://ift.tt/2UCByYk
No comments