Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

चार साल में तय नहीं हो सकी स्टैंड की जगह, सड़क किनारे खड़ी हाे रहीं बसें

साल दर साल बीत रहा है, लेकिन प्रशासन अब तक बस स्टैंड के लिए जमीन की तलाश पूरी नहीं कर सका है। जीराेमाइल के पास से बस स्टैंड 2016 में ही हटा...

साल दर साल बीत रहा है, लेकिन प्रशासन अब तक बस स्टैंड के लिए जमीन की तलाश पूरी नहीं कर सका है। जीराेमाइल के पास से बस स्टैंड 2016 में ही हटा था, लेकिन इसके बाद चार साल बीत गए। लेकिन अब तक दूसरी जगह पर बस स्टैंड का निर्माण शुरू नहीं हाे सका है। एक बार फिर जमीन का पेच फंस गया है।

दस माह पहले जिला प्रशासन ने बाइपास के आगे जगदीशपुर राेड में रिक्शाडीह के पास डेढ़ एकड़ जमीन खाेज ली थी। नगर निगम काे वहां सारी व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया था। लेकिन वह जमीन पहले से ही पथ निर्माण विभाग की ओर से अधिग्रहित कर ली गई है। ऐसी स्थिति में वहां बस स्टैंड नहीं बन सकेगा।

हाल ही में कमिश्नर वंदना किनी की अध्यक्षता में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक में जब इसके बारे में जानकारी दी गई ताे एडीएम काे नई जगह पर जमीन खाेजने का निर्देश दिया गया। अब दाेबारा से सीओ नई जमीन की तलाश में जुट गए हैं। लेकिन अब इस साल यह काम पूरा हाेने की संभावना नहीं दिख रही है। यानी अब नए साल में ही बस स्टैंड के लिए जमीन की तलाश पूरी हाेने की उम्मीद है।

अवैध रूप से बस खड़ी करने से लग रहा है जाम

बस स्टैंड के लिए जमीन तय नहीं हाेने की वजह से गाड़ियां सड़क किनारे जहां-तहां खड़ी हाे रही हैं। जीराेमाइल से तिलकामांझी के बीच में तीन जगहाें-जीराेमाइल के पास, हवाई अड्डा के पास और जवारीपुर के पास सड़क किनारे अवैध रूप से बसें खड़ी की जा रही हैं। सड़क पर ही बस खड़ी कर यात्रियाें काे चढ़ाया-उतारा जा रहा है। ऐसी स्थिति में वहां जाम की भी स्थिति बनी रहती है।

हर बार जमीन का ही फंस रहा है पेच

जीराेमाइल से बस स्टैंड हटने के बाद पहले बुडको की ओर से स्टैंड बनाने के लिए प्राेजेक्ट बनाया गया, लेकिन उस वक्त भी जमीन नहीं मिलने के कारण मामला अटक गया। इसके बाद फिर भागलपुर स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के जरिए तिलकामांझी स्थित सरकारी बस स्टैंड में प्राइवेट बस स्टैंड बनाने की भी दिशा में पहल हुई।

लेकिन परिवहन निगम की ओर से इसके लिए जमीन नहीं दी गई। इस साल की शुरुआत में फरवरी में बाइपास के पास जमीन की तलाश की गई। लेकिन वह जमीन पथ निर्माण विभाग की हाेने के कारण इस बार भी मामला अटक गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जीराेमाइल के पास इसी तरह बस खड़ी कर लाेगाें काे चढ़ाया-उतारा जाता है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kDK8Ar
https://ift.tt/3lK0s47

No comments