सदर अस्पताल की पैथाेलाॅजी में मंगलवार काे भी सामान्य मरीजाें की जांच नहीं हुई। एचआईवी जांच सेंटर में भी ताला जड़ा रहा। पैथाेलाॅजी व एचआईवी ज...
सदर अस्पताल की पैथाेलाॅजी में मंगलवार काे भी सामान्य मरीजाें की जांच नहीं हुई। एचआईवी जांच सेंटर में भी ताला जड़ा रहा। पैथाेलाॅजी व एचआईवी जांच सेंटर में ताला बंद रहने से दाेपहर एक बजे तक मरीज इंतजार करते रहे। लेकिन कोविड-19 की जांच के लिए लंबी कतार से सामान्य मरीजों की जांच नहीं हुई।
इलाज को आई गर्भवती महिलाओं ने बताया, सुबह से ही ओपीडी में डाॅक्टर से जांच कराने के बाद लैब के बाहर बैठे रहे। इशाकचक की मृदुला देवी, नाथनगर की सीमा देवी समेत अन्य महिलाओं के साथ आई आशा कार्यकर्ताओं ने बताया, बाहरी जांच में 1000 से ज्यादा खर्च हाेगा, इसलिए मरीज इंतजार कर रहे हैं।
सीएस डाॅ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि पैथाेलाॅजी में मरीजाें की जांच के निर्देश दिए गए हैं। दो-चार दिन में यह समस्या स्थायी तौर पर खत्म कर दी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nqLuR4
https://ift.tt/36QUjx0
No comments