Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

डुबकी लगाने और घाट पर आतिशबाजी करने पर रोक, नदी में नावों के परिचालन पर पाबंदी

गंगा और तालाब में डुबकी लगाने और आतिशबाजी करने पर रोक लगाई गई है। गुरुवार को एसके मेमोरियल हॉल में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियाें और पुलिस अधि...

गंगा और तालाब में डुबकी लगाने और आतिशबाजी करने पर रोक लगाई गई है। गुरुवार को एसके मेमोरियल हॉल में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियाें और पुलिस अधिकारियाें की ब्रीफिंग करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, पानी में डुबकी लगाने और आतिशबाजी करने पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

डीएम कुमार रवि ने कहा कि गंगा में निजी नावों के परिचालन पर रोक लगाई गई है। घाटों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक है। सभी घाट पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित कर आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है ताकि भीड़ भाड़ की स्थिति पैदा नहीं हो।
मेडिकल टीम को आपात स्थिति से निपटने के लिए जीवन रक्षक दवाओं के साथ अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं, संबंधित पदाधिकारियों को बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित रखने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।

सेना ने छठ व्रतियों के लिए खोल दिया रास्ता

सेना ने छठ व्रतियों की सुविधा के लिए छावनी क्षेत्र में दो जगहों पर बंद रास्तों को अस्थायी रूप से खोल दिया है। दानपुर-मनेर रोड से एसडीओ कार्यालय और सैन्य अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर मेस के पास स्थित मार्ग को खोलने से छठ व्रतियों को कचहरी घाट पर जाने में सुविधा होगी।

मिलिट्री अस्पताल और सेंट लूकस चर्च होते हुए भी व्रती एसडीओ कार्यालय के तरफ से आकर कचहरी घाट तक जा सकते हैं। घाट पर जाने के लिए एसडीओ कार्यालय के बगल से होकर एमईएस इंस्पेक्शन बंगला होते हुए जाने वाले मार्ग तथा सेंट लूकस चर्च के बगल से जाने वाले मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इन मार्गों पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।

एसएसपी ने खुद चूल्हा बना तैयार किया प्रसाद

पटना समेत पूरे जिले की सुरक्षा व ट्रैफिक की बड़ी जिम्मेवारी के साथ-साथ एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने इस साल भी छठ किया है। उन्होंने छठ के अनुष्ठान करने में किसी की मदद नहीं ली। खुद से ही चूल्हा बनाया, फिर बुधवार को नहाय-खाय के दिन चने की दाल, कद्दू की सब्जी और चावल बनाया और खाया। गुरुवार की शाम ड्यूटी से थोड़ा वक्त निकालकर आवास पहुंचे और फिर खीर व रोटी भी और खरना का प्रसाद खाने के बाद 36 घंटे के लिए निराहार व निर्जला कर लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एसएसपी ने खुद चूल्हा बना तैयार किया प्रसाद।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kQdFqK
https://ift.tt/2IRNW4q

No comments