शनिवार की शाम जब लोग अपने घरों में खुशी के दीये जला रहे थे तो किसी के घर का चिराग बुझ रहा था। औरंगाबाद के महुआंव गांव में मिट्टी में दब कर ...

शनिवार की शाम जब लोग अपने घरों में खुशी के दीये जला रहे थे तो किसी के घर का चिराग बुझ रहा था। औरंगाबाद के महुआंव गांव में मिट्टी में दब कर तीन युवकों की मौत हो गई है। ये तीनों युवक मिट्टी लाने खदान में गए थे, जहां मिट्टी भर-भराकर इन पर गिर गई और उसके मलबे में दबकर तीनों युवकों की मौत हो गई। घटना बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के महुआंव गांव के समीप बधार की है। मृतकों में बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के मझिआंव गांव निवासी जोगिंद्र पासवान का 19 वर्षीय बेटा अजय पासवान, अनिल सिंह का 22 वर्षीय बेटा गोपाल सिंह व कुटुम्बा थाना क्षेत्र के नेउरा गांव निवासी मनोज पासवान का 20 वर्षीय बेटा गोल्डेन पासवान शामिल है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों ने खोजबीन की शुरू तो मौत का पता चला
बधार से मिट्टी लेकर तीनों युवकों के देर तक नहीं लौटने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की। जब मिट्टी के खदान के समीप ये लोग पहुंचे तो देखा कि मिट्टी धंसी हुई है। यह देख लोगों के होश उड़ गए। इसके बाद आनन-फानन में मिट्टी खोदी गई तो तीनों के शव निकले। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H5abD8
https://ift.tt/36Dyqkn
No comments