बूढ़ानाथ स्थित पार्क में रविवार काे कलाकारों की बैठक आयाेजित की गई। बैठक में भागलपुर कल्चरर एसोसिएशन नाम से संस्था का गठन किया गया। जिसमें अ...
बूढ़ानाथ स्थित पार्क में रविवार काे कलाकारों की बैठक आयाेजित की गई। बैठक में भागलपुर कल्चरर एसोसिएशन नाम से संस्था का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद उर्फ सिल्टू दा, सचिव अरविंद कुमार यादव, प्रवक्ता अनुमेह मिश्रा वीरेश, मीडिया प्रभारी निभाष मोदी को सर्वसम्मति से बनाया गया।
राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में भागलपुर के कलाकारों की सहमति से निर्णय लिया गया कि कोरोना काल के कारण कलाकारों की दयनीय स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन से ज्ञापन द्वारा आग्रह किया जाएगा कि भागलपुर में भी नियम एवं शर्तों के साथ कार्यक्रम करने की छूट दी जाए। मौके पर मृत्युंजय कुमार, राजू बनारसी, शहबाज आलम, रोहित रॉय, मनीष चौधरी, बबलू सिंह, विकास कुमार, रूपेश राज, अमरेश कुमार, चेतन चौबे, गजेंद्र मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/334MHpd
https://ift.tt/37ee0z1
No comments