Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

अब 10 तक भरा जाएगा हज फार्म, अगले साल 25 फीसदी होगा महंगा

सेंट्रल हज कमेटी ने हज फार्म भरने की तिथि में एक माह की बढ़ोतरी कर दी है। अब ऑनलाइन फार्म भरने की आखिरी तिथि 10 जनवरी 2021 कर दी गई है। पहले...

सेंट्रल हज कमेटी ने हज फार्म भरने की तिथि में एक माह की बढ़ोतरी कर दी है। अब ऑनलाइन फार्म भरने की आखिरी तिथि 10 जनवरी 2021 कर दी गई है। पहले 10 दिसंबर तक ही फार्म भरा जाना था। मुंबई में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।
बिहार के लोग जो अगले साल मुबारक सफर पर जाएंगे उनकी रवानगी कोलकाता एयरपोर्ट से होगी। अगले साल गया से हज ऑपरेशन नहीं होगा। 2021 में होने वाले हज का खर्च करीब 3.70 लाख होगा जो इस साल से 25 फीसदी अधिक होगा। अगले साल केवल अजीजिया कटेगरी ही रखी गई है। ग्रीन कटेगरी को खत्म कर दिया गया है। गुरुवार तक बिहार के 1299 लोग ऑनलाइन फार्म भर चुके हैं।
पासपोर्ट 10 जनवरी 2021 या इससे पहले का होना जरूरी
बिहार हज कमेटी के चेयरमैन हाजी इलियास उर्फ सोनू बाबू ने बताया कि इंटरनेशनल पासपोर्ट 10 जनवरी 2021 या इससे पहले का निर्गत होना जरूरी है और जिसकी वैधता कम से कम 10 जनवरी 2022 तक होनी चाहिए। ऑनलाइन फार्म www.hajcommitee.gov.in पर उपलब्ध है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अगले साल केवल अजीजिया कटेगरी ही रखी गई है। ग्रीन कटेगरी को खत्म कर दिया गया है। गुरुवार तक बिहार के 1299 लोग ऑनलाइन फार्म भर चुके हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LkPrJ7
https://ift.tt/3oEBrIG

No comments