जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। साेमवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना रिपोर्ट के अनुसार सात न...
जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। साेमवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना रिपोर्ट के अनुसार सात नए कोरोना के मरीज मिले है। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6680 हो गई है। वहीं 11 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अब तक जिले में कुल 6557 मरीज रिकवर होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि जिले में अब तक कुल 45 कोरोना संक्रमित मरीजों ने अपनी जान गवां दी हैं।
जिले में 68 एक्टिव संक्रमित बचे है जिनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है। जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी रितुराज ने बताया कि 24 घंटे के दौरान जिले में कोरोना के सात नए मरीज मिले हैं, जबकि 11 स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। जिले में अभी भी 68 सक्रिय मरीज बचे है। जिनमें से तीन का इजला जमुहार एनएमसीएच में चल रहा है। वहीं 65 मरीजाें काे होम आइसोलेशन में रख कर इलाज किया जा रहा है। अबतक 407066 सैंपल जांच के लिए संग्रहित किया गया है, जिसमें से 402119 रिपोर्ट प्राप्त हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37nPU6d
https://ift.tt/3qWFbHp
No comments