Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

सिंगापुर से एक और इंग्लैंड से 12 लोगों के आने से हड़कंप, 21 नए पॉजिटिव भी मिले

इंग्लैंड में फैले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की दहशत के बीच हाल के दिनों में इंग्लैंड से 12 और सिंगापुर से एक यानी कुल 13 लोग शहर आए हैं। इ...

इंग्लैंड में फैले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की दहशत के बीच हाल के दिनों में इंग्लैंड से 12 और सिंगापुर से एक यानी कुल 13 लोग शहर आए हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बुधवार काे सभी 13 लाेगाें व उनके परिवार के सदस्यों का कोरोना सैंपल लिया जाएगा।

एसीएमओ डाॅ. विनय शर्मा ने बताया कि विदेश से लौटे सभी 13 लाेगाेें काे ट्रेस कर हाेम आइसाेलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है। यदि जांच में काेई भी व्यक्ति पाॅजिटिव पाया जाता है ताे उन्हें अलग रख कर इलाज किया जाएगा।

21 नए कोरोना पॉजिटिव : जिले में मंगलवार को 4872 कोरोना संदिग्धाें की जांच की गई। उनमें 21 पॉजिटिव निकले। उधर, 19 लोग काेराेना काे हराकर स्वस्थ हुए। अब जिले में पॉजिटिव की संख्या 11181 हाे गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The arrival of one person from Singapore and 12 from England was a surprise, 21 new positives were also found.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n0Odjv
https://ift.tt/3mZe6QT

No comments