इंग्लैंड में फैले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की दहशत के बीच हाल के दिनों में इंग्लैंड से 12 और सिंगापुर से एक यानी कुल 13 लोग शहर आए हैं। इ...
इंग्लैंड में फैले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की दहशत के बीच हाल के दिनों में इंग्लैंड से 12 और सिंगापुर से एक यानी कुल 13 लोग शहर आए हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बुधवार काे सभी 13 लाेगाें व उनके परिवार के सदस्यों का कोरोना सैंपल लिया जाएगा।
एसीएमओ डाॅ. विनय शर्मा ने बताया कि विदेश से लौटे सभी 13 लाेगाेें काे ट्रेस कर हाेम आइसाेलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है। यदि जांच में काेई भी व्यक्ति पाॅजिटिव पाया जाता है ताे उन्हें अलग रख कर इलाज किया जाएगा।
21 नए कोरोना पॉजिटिव : जिले में मंगलवार को 4872 कोरोना संदिग्धाें की जांच की गई। उनमें 21 पॉजिटिव निकले। उधर, 19 लोग काेराेना काे हराकर स्वस्थ हुए। अब जिले में पॉजिटिव की संख्या 11181 हाे गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n0Odjv
https://ift.tt/3mZe6QT
No comments