काेराेना संक्रमण के दाैरान संदिग्धाें का सैंपल लेने वाले सदर अस्पताल व पीएचसी के 57 लैब टेक्नीशियन काे मंगलवार काे डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह...

काेराेना संक्रमण के दाैरान संदिग्धाें का सैंपल लेने वाले सदर अस्पताल व पीएचसी के 57 लैब टेक्नीशियन काे मंगलवार काे डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह ने सम्मानित किया। जिला यक्ष्मा कार्यालय परिसर में आयाेजित एक समाराेह में डीएम ने सभी लाेगाें काे काेराेना याेद्धा का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कहा कि सभी लाेगाें ने काेराेना काल में अच्छा काम किया है।
लेकिन लैब टेक्नीशियंस ने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर 60 हजार से अधिक संदिग्धाें का सैंपल लिया। इसमें 11 हजार से अधिक पाॅजिटिव भी मिले हैं। माैके पर सीएस डाॅ. एसपी सिंह, एसीएमओ डाॅ. विनय शर्मा, जिला यक्ष्मा अधिकारी डाॅ. अमिताभ कुमार समेत कई चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WVCJTS
https://ift.tt/3rLwIaH
No comments