मुशहरी इलाके के एक गांव में शाैच के लिए निकली 13 वर्षीय लड़की काे बाइक से अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया गया। किशाेरी भागकर मुशहरी थाने पहुं...
मुशहरी इलाके के एक गांव में शाैच के लिए निकली 13 वर्षीय लड़की काे बाइक से अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया गया। किशाेरी भागकर मुशहरी थाने पहुंची, जहां से उसके परिजन के साथ महिला थाने भेजा गया। महिला थाने में किशाेरी ने पुलिस काे बताया है कि चाचा के घर पर अक्सर भूषण राम आता था। वह दाे दिन पहले बाइक से बैठाकर घुमाने के बहाने अपने घर ले गया, जहां मेरे साथ गलत किया है।
पुलिस ने आराेपी भूषण काे गिरफ्तार कर लिया है। बयान के बाद किशाेरी का मेडिकल चेकअप कराया गया है। न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा। किशाेरी के पिता ने बताया कि दो दिन पहले शाम में उसकी बेटी शौच को निकली थी, लाैटकर नहीं आई। तमाम नाते रिश्तेदाराें के यहां आसपास में खाेजबीन की, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। पता चला कि अंधेरे का लाभ उठाकर बगल की ताड़ी दुकान में नशा पान कर रहा एक युवक झांसा देकर बेटी काे ले गया। अगले दिन उसके चंगुल से जान बचाकर वह मुशहरी थाना पहुंचकर शिकायत की। डीएसपी पूर्वी मुशहरी थाना में आरोपी युवक से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि महिला थाने में किशाेरी के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। आराेपी गिरफ्तार हाे चुका है। महिला थाना की देखरेख में आगे की कार्रवाई हाे रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33HtJFt
https://ift.tt/2L1wf2Y
No comments