जिले में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 जांच में 07 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला। सदर अस्पताल के ट्रु नेट मशीन से जांच में दो एवं पटना से आ...
जिले में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 जांच में 07 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला। सदर अस्पताल के ट्रु नेट मशीन से जांच में दो एवं पटना से आई आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट में दो व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला। सोमवार को जिले में 2706 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से जांच किया गया। जांच में 03 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला। इस दौरान ट्रु नेट जांच के लिए 155 तथा आरटी पीसीआर जांच के लिए 499 सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरटी पीसीआर जांच के लिए 450 तथा ट्रु नेट जांच के लिए 175 सैंपल का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिले में अब तक 5 लाख 05 हजार 482 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इसमें 59 हजार 356 आरटी पीसीआर, 24220 ट्रु नेट तथा 4 लाख 21हजार 906 सैंपल की रैपिड एंटीजन किट से हुआ है। इसमें 4564 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसमें से करीब 4497 व्यक्ति कोरोना से जंग जीत चुके हैं। करीब 34 कोरोना से संक्रमित लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिले में अभी 34 व्यक्ति कोरोना के एक्टिव मरीज है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pzt0yD
https://ift.tt/3psQu8C
No comments