Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बड़े पुत्र ने बेटे के नाम करा ली जायदाद, तो छोटे ने पत्नी संग मिल कर दी पिता की हत्या

सीवान जिलान्तर्गत मुफस्सिल थानाक्षेत्र के नत्थुछाप कोइरी टोला गांव में जमीन विवाद में 70 वर्षीय वृद्ध पिता की उसके ही छोटे बेटे व बहू द्वार...

सीवान जिलान्तर्गत मुफस्सिल थानाक्षेत्र के नत्थुछाप कोइरी टोला गांव में जमीन विवाद में 70 वर्षीय वृद्ध पिता की उसके ही छोटे बेटे व बहू द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान भगवान प्रसाद के रूप में हुई है। बताते हैं कि हत्या के 15 दिन पूर्व 13 नवम्बर को भगवान प्रसाद ने अपनी जायदाद में से 3 कठा 10 धूर जमीन अपने बड़े बेटे हरिहर प्रसाद के एकमात्र इकलौते पुत्र राहुल कुमार के नाम रजिस्ट्री कर दी थी, जिसकी जानकारी उसने अपने छोटे बेटे कंचन प्रसाद और उसकी पत्नी लालती देवी को नहीं दी। हत्या की घटना के तीन दिन पूर्व जब इस बात की जानकारी कंचन प्रसाद और लालती देवी को हुई तो परिवार में काफी क्लेश बढ़ गया। मृतक के बड़े पुत्र हरिहर प्रसाद का आरोप है कि कंचन प्रसाद और उसकी पत्नी लालती देवी ने ही वृद्ध पिता की गला दबाकर हत्या कर दी है। इस मामले में हरिहर प्रसाद की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से पुलिस ने दोनो आरोपी कंचन प्रसाद व लालती देवी को गिरफ्तार कर लिया है।

12 नवम्बर 2020 को दिया गया था आवेदन
परिवार के सेवानिवृत शिक्षक अच्छेलाल यादव, मुखिया प्रतिनिधि दिनेश ओझा और गांव के लोगों ने बताया कि बड़े पुत्र हरिहर प्रसाद ने अपने पिता भगवान प्रसाद से अपने बेटे के नाम जायदाद रजिस्ट्री कराने से एक दिन पूर्व 12 नवम्बर 2020 को डीएम, एसपी और एसडीओ को एक आवेदन दिया था, जिसमें इसबात का जिक्र किया था कि उसके पिता भगवान प्रसाद को छोटे भाई कंचन प्रसाद से जान का खतरा है।

घटना सोची समझी साजिश का हिस्सा : पुलिस
मुफस्सिल थानाप्रभारी ददन सिंह का कहना है कि हत्या का यह मामला पूरी तरह से जमीन के मामले से जुड़ा है। हत्या की इस घटना को सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया प्राप्त तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और अनुसंधान कर रही है। हत्या मामले में आरोपित दो लोगों को वर्तमान में गिरफ़्तार किया गया है, पूछताछ चल रही है।

गिरफ्तार कंचन प्रसाद व लालती देवी ने बताया- साजिश के तहत फंसाया गया है
गिरफ्तार कंचन प्रसाद व उसकी पत्नी लालती देवी का आरोप है कि हरिहर प्रसाद व उसके परिवार के लोगों ने पिता की हत्या की है और साजिश के तहत उसे फंसा दिया है। बताया 12 नवम्बर को डीएम, एसपी और एसडीओ को ज्ञापन देकर साजिश रची। फिर चोरी चुपके 13 नवम्बर 2020 को 4 बीघा जमीन में से तीन कट्‌ठा 10 धूर जमीन अपने बेटे के नाम करवाया उसके बाद पिता को मौत के घाट उतार कर हम दोनों को फंसा दिया।

देर शाम तक पुलिस ने की गांव में पूछताछ
उधर हत्या के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने व शव परिजनों को सौंपने के बाद मुफस्सिल पुलिस घटना की जांच में गांव में पहुंची और करीब 2 घण्टे तक इस पूरे मामले में तफ्तीश की। मुफस्सिल थानाप्रभारी ददन सिंह ने कहा कि इस मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है। शीघ्र ही पुलिस इस काण्ड के असली अभियुक्त तक पहुंच जाएगी और पूरी घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

पांच साल पहले विदेश में रहता था हत्यारोपित कंचन प्रसाद
सेवानिवृत शिक्षक अच्छेलाल प्रसाद व गांव के लोगों ने बताया कि कंचन प्रसाद पांच साल से गांव में है, इसके पूर्व वह विदेश में रहता था। विदेश में रहने के दौरान उसने काफी संपत्ति भी अपने नाम बना ली थी, जिसको लेकर भी हरिहर प्रसाद व उसका परिवार मानसिक रूप से काफी परेशान रहा करता था। इसी विवाद में हरिहर प्रसाद ने एक दुकान भी अपनी पत्नी के नाम से सीवान में जेपी चौक के पास ले रखा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The eldest son got his property named after the son, and the younger one murdered the father together with the wife.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Jq2b0y
https://ift.tt/3pwgWOY

No comments