जिले में नए साल में होने वाले त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसके लिए रा...

जिले में नए साल में होने वाले त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला पदाधिकारी व जिला पंचायती राज पदाधिकारी के साथ बैठक कर चुनाव से संबंधित सारी तैयारियों का जायजा लिया। वहीं दिशा निर्देश भी दिया।
जिले में कुल 142 ग्राम पंचायतों में इस बार 9 चरणों में पंचायत चुनाव कराने का प्रस्ताव जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जा रहा है। बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रस्ताव तैयार कराने को लेकर प्रस्ताव जिला को भेजा गया था।
इसके तहत जिले में सभी वार्ड का मतदाता सूची का विखंडन का कार्य शुरू कर दिया गया है। विभाग के अनुसार 28 दिसंबर तक विखंडन का कार्य पूरा कर लिया जाना है। इसके लिए जिला स्तर पर लगातार मॉनीटरिंग भी किया जा रहा है।
आरओ व एआरओ की नियुक्ति करेंगे डीएम
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत आम चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारियों व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की नियुक्ति करने को लेकर डीएम को प्राधिकृत किया है। इस पत्र के आने के बाद जिला पंचायत शाखा ने सभी बीडीओ से व एआरओ की सूची मांगी गयी है। ताकि आगे की कार्रवार्इ की जा सके। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित आरओ व एआरओ का नाम, मोबाइल नंबर सहित अन्य विवरण मांगी है। हालांकि इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी को हीं निर्वाची पदाधिकारी चुना जाता है। बताते चलें कि नए साल में पंचायत चुनाव मार्च से मई के बीच 9 चरणों में हो सकता है। जिसका प्रस्ताव भी भेजा गया है।
दागी अधिकारियों का होगा तबादला
इधर राज्य निर्वाचन आयोग ने शांति पूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर सारी तैयारियों का जायजा लेते हुए यह भी निर्देश दिया है कि जिले में स्थापित दागी अधिकारियों का तबादला किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने वैसे अधिकारियों की सूची मांगी है। वहीं जिन प्रखंड में बीडीओ का सीट खाली है उसकी भी सूची मांगी गयी है।
पंचायतों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने का दिया निर्देश
वहीं राजपुर प्रखंड के सभी 19 पंचायतों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम तेज कर दिया गया है। बीडीओ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि इससे संबंधित बैठक किया जा रहा है। वहीं मतदाता सूची में नाम जोड़ने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया है। जबकि मतदाता सूची का विखंडन का कार्य चल रहा है।
73 फीसदी तक हो चुका है मतदाता सूची का विखंडन
जिले में मतदाता सूची का विखंडन का कार्य चल रहा है। नौ चरणों में पंचायत आम चुनाव कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है। अब तक 73 फीसदी मतदाता सूची का विखंडन कार्य हो चुका है। 28 दिसंबर तक मतदाता सूची का विखंडन का कार्य पूरा हो जाएगा। -अभिषेक श्रीवास्तव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JmpRCZ
https://ift.tt/3hlpzcj
No comments