Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

समस्तीपुर नप को उत्क्रमित कर मिला निगम का दर्जा, डेवलवपमेंट बढ़ेगा

राज्यभर में नए नगर निकायों के निर्माण व पुराने नगर निकायों को उत्क्रमित की राज्य मंत्रीपरिषद की मंजूरी के बाद जिले में दो-दो नई नगर परिषद व...

राज्यभर में नए नगर निकायों के निर्माण व पुराने नगर निकायों को उत्क्रमित की राज्य मंत्रीपरिषद की मंजूरी के बाद जिले में दो-दो नई नगर परिषद व नगर पंचायत क्षेत्र बनने का रास्ता साफ हाे गया है। साथ ही जिला में पूर्व से मौजूद तीन नगर निकाय क्षेत्र को उत्क्रमित कर ऊपर का दर्जा दिया गया है। बताया जाता है कि जिला के चार नए नगर निकाय क्षेत्र में पटोरी व ताजपुर के वृहद समृद्ध क्षेत्र को देखते हुए उसे नगर परिषद का दर्जा दिया गया है। वहीं सरायरंजन व मुसरीघरारी को नगर पंचायत क्षेत्र बनाया गया है। जबकि पूर्व से मौजूद तीन नगर क्षेत्रों में समस्तीपुर नगर परिषद को नगर निगम व दलसिंहसराय व रोसड़ा नगर पंचायत को नगर परिषद बनाने की मंजूरी सामूहिक रूप से मंत्रीपरिषद की ओर से देर शाम दी गई। जिसके बाद से जिला के प्रशासनिक महकमे के साथ ही बुद्धिजीवी व आमलोगों में हर्ष का माहौल है। लोग नगर क्षेत्र में वृद्धि होने से जिला में औद्योगिक, शैक्षिक व आधारभूत संरचना के विकास के साथ ही साफ-सफाई व रहन-सहन के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन को लेकर खुश हैं।

दलसिंहसराय और रोसड़ा नपं से बनेंगे नप

बताया जाता है कि नगर निगम बनने पर शहर की आबादी 2.50 लाख के करीब होगी। वहीं नगर परिषदों की आबादी 50 हजार के करीब होगी। शहरी क्षेत्र में जनसंख्या बढ़ने से श्रम संसाधन बढ़ेगा। जिससे क्षेत्र में शिक्षा, व्यापार आदि का विकास तेजी से होगा।

समस्तीपुर को नगर निगम का दर्जा मिलने सहित जिला में नए नगर क्षेत्र बनने से आर्थिक क्षेत्र में वृद्धि होगी। जिससे व्यापार के साथ ही रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। लोगों का जीवन ज्यादा बेहतर होगा।
प्रदीप खेमका, अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स

राज्य के नगर निगम नकारा साबित होते हुए दिखे हैं। ऐसे में नए क्षेत्रों को जोड़ने को जोड़ने से चुनौती भी नई होगी। जलनिकासी को लेकर काम करना होगा। प्रशासन व्यवस्था सुदृढ़ करनी होगी।
प्रो. डॉ. प्रभात कुमार, शिक्षाविद्^

समस्तीपुर के निगम बनने से शहरी क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। वहीं यहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का लाभ मिलेगा। इससे नए ग्रामीण क्षेत्रों के हर गली में पक्की सड़क, बेहतर कूड़ा व जल निकासी का प्रबंधन किया जाएगा। वहीं सफाई के संसाधन व रोजगार बढ़ेगा।
संजीव कुमार, ईओ, नगर परिषद

नगर निगम बनने से मिलेगा ये लाभ

  • ग्रामीण क्षेत्रों में वार्ड बनने से हर गली में होगी पक्की सड़क
  • ग्रामीण हाट व चौक-चौराहों का होगा विकास
  • ग्रामीण स्तर पर कूड़ा प्रबंधन की होगी व्यवस्था
  • कंपोस्ट पिट का निर्माण कर बनाया जाएगा खाद
  • लोगों को शहरी आवास योजना का मिलेगा लाभ
  • शहरी क्षेत्र होने से ग्रामीणों का बढ़ेगा व्यापार
  • ग्रामीण क्षेत्र की हर गली में रोशनी की होगी व्यवस्था
  • स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का मिलेगा लाभ
  • सफाई को लेकर बढ़ेगा संसाधन
  • आर्थिक क्षेत्र का बढ़ेगा दायरा
  • औद्योगिक क्षेत्र बढ़ने से बढ़ेगा रोजगार
  • वार्ड बढ़ने से प्रशासनिक व्यवस्था होगी सुदृढ़


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samastipur nap got status of corporation by development, development will increase


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34KoqG7
https://ift.tt/3hk7r2k

No comments