Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

निर्माण को लेकर तोड़फोड़ के मामले में पूर्व मंत्री व 7 नामजद

लौकरिया थानाक्षेत्र के रामपुर में दुकानों के निर्माण में अड़ंगा डालकर निर्माण सामग्री जबरन उठवा ले जाने, एक लाख रुपए की लूट तथा मारपीट के आर...

लौकरिया थानाक्षेत्र के रामपुर में दुकानों के निर्माण में अड़ंगा डालकर निर्माण सामग्री जबरन उठवा ले जाने, एक लाख रुपए की लूट तथा मारपीट के आरोप में पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम तथा उनके उनके पुत्र समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उधर, इसी मामले में रामपुर निवासी रविंद्र नाथ सिंह ने निर्माण करा रहे प्रसून पुष्कर समेत 5 लोगों को अभियुक्त नामजद कराया है। पुलिस ने मामले की छानबीन व कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव कायम हैं।

लौकरिया थाना में दर्ज कांड संख्या 95/20 में पटखौली निवासी प्रसून पुष्कर का आरोप है कि संबंधित जमीन पर उनकी पहले से छह दुकान है, जिसका विस्तार वे 10 दिन पहले से करा रहे थे। पूर्व मंत्री अपने पुत्रों व पक्षधरों के साथ वहां पहुंचे तथा तोड़फोड़ करते हुए निर्माण के लिए रखा गया 170 बोरा सीमेंट, सरिया आदि ट्रैक्टर पर लादकर उठा ले गए। आरोपियों ने मारपीट भी की तथा निर्माण के लिए संबंधित ठेकेदार को दिए गए एक लाख रुपये लूट ले गए। जान से मारने व एससीएसटी एक्ट के तहत फंसाने की धमकी भी दी।

उधर, इसी मामले में रामपुर निवासी रविंद्र नाथ सिंह ने लौकरिया थाना कांड संख्या 96/20 दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि रामपुर में उनलोगों ने जमीन रजिस्ट्री कराई है, जिसपर सिविल कोर्ट में मामला लंबित है। पटखौली निवासी राधेश्याम पाठक, प्रसून पुष्कर आदि इस जमीन पर निर्माण करा रहे थे। रोकने पर इनलोगों ने अपने पक्ष के लोगों के साथ मिलकर मारपीट की। रविन्द्र नाथ सिंह की जेब से 10 हजार रुपये व गले से 70 हजार रुपए मूल्य का चेन छीन लेने का भी आरोप लगाया है।

इस मामले में प्रसून पुष्कर ने कहा कि संबंधित जमीन बीते लगभग 77 वर्ष से उनके व उनके पूर्वजों के शांतिपूर्ण दखल कब्जे में है। उनकी दुकान वहां पहले से है, जिसके सीसीटीवी कैमरे में पूरे वाकये का फुटेज है। उन्होंने नियमों का उल्लंघन नहीं किया है। पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम से बारंबार संपर्क की कोशिशों के बावजूद बात नहीं हो पाई। उनके भाई राजेश राम ने बताया कि इस जमीन से संबंधित विवाद सिविल कोर्ट व अपर समाहर्ता के यहां लंबित है। निर्णय आने तक नया काम नहीं होना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34ND53j
https://ift.tt/2KAK3BM

No comments