नए वर्ष में बाइपास का तोहफा सीवानवासियों को मिल जाएगा। छपरा से सीवान होकर गोपालगंज जाने वाले एनएच 531 सड़क पर बाइपास का निर्माण पूर्णता की ओ...

नए वर्ष में बाइपास का तोहफा सीवानवासियों को मिल जाएगा। छपरा से सीवान होकर गोपालगंज जाने वाले एनएच 531 सड़क पर बाइपास का निर्माण पूर्णता की ओर बढ़ रहा है। इस प्रोजेक्ट के जनवरी 2021 में पूर्ण होने की उम्मीद है। इसके साथ ही बाइपास पथ में गाडिय़ां दौड़ेने लगेंगी। बाइपास के चालू हो जाने से सीवान शहर में जाम पर अंकुश लगेगा। शहर का विस्तार होगा। अभी जिस तरह शहर की मुख्य सड़कों पर दिन भर वाहनों का जाम लगा रहता है ऐसी स्थिति बाइपास चालू होने के बाद देखने को नहीं मिलेगी। शहर में वाहनों का दबाव घटेगा। जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बुधवार को सीवान शहर से सटे बाइपास निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करने निकले। डीएम ने सीवान बाईपास का निरीक्षण बड़हरिया रोड स्थित बाईपास रोड़ से चांप ओवरब्रिज के मध्य तक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चल रहे कार्यों को 20 जनवरी तक हर हाल में पूरा करा लेने का निर्देश कार्यकारी एजेंसी के उपस्थित परियोजना प्रबंधक को दिया। इस पर परियोजना प्रबंधक द्वारा निर्धारित अवधि तक कार्य पूर्ण कर आवागमन बहाल कर देने का सहमति व्यक्त की गई। डीएम ने साफ कहा है कि तय सीमा के अंदर कार्य को पूरा करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि बाइपास पथ के शुरू हो जाने से जाम से मुक्ति शहरवासियों को मिलेगी।
शहर में जाम की समस्या से नहीं मिल रहा है छुटकारा
सीवान शहर में जाम की समस्या नासुर बन गयी है। आए दिन शहर में जाम की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ता है। गुरुवार को भी जाम लगा व लोक हलकान रहे। जाम में लोगों को फंसने के कारण ठंड में भी गरमी छुटने लगी। इसमें महिलाएं, बूढ़े व बच्चों को काफी परेशानी हुई। शहर के जेपी चौक, बबुनिया मोड, थाना रोड, कचहरी रोड में पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जाम की समस्या रही। इसके चलते कई लोगों की ट्रेन भी छूट गयी। इस जाम में कई अधिकारी भी फंसे दिखे, इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा नगरवासियों को जाम की समस्या से निजात न दिलाये जाने से लोगों में रोष है। प्रशासन यातायात व्यवस्था ठीक कराने में नकारा साबित हो रही है। अगर जनवरी माह में बाइपास रोड़ शुरू हो जाता है तो लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगा।
बिना रुकावट के छपरा और पटना के लिए निकल सकते हैं लोग
नये बाईपास रोड से एक तरफ गोपालगंज के रास्ते यूपी व दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन आसानी से बिना रूकावट के छपरा व पटना के लिए निकल जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ -गाजीपुर बनारस व बलिया से आने वाले वाहन भी बाइपास के रास्ते छपरा पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। यह बाईपास शहर के उत्तरी इलाके से छोटपुर गांव के बगल से होकर करमलीहाता, दरोगा हाता, बंगाली पकड़ी अतरसूआ होकर चांप गांव के पास तक बनाई जा रही है।
नौतन में पंचायत सरकार भवन को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
नौतन प्रखंड के खलवां पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने की। पंचायत सरकार भवन,खलवां के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अभिकर्ता को जल्द से जल्द मानक के अनुरूप कार्य सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Jp1LaX
https://ift.tt/39Fov0N
No comments